28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जलापूर्ति पंप पांच दिनों से खराब, आक्रोशितों ने जाम की सड़क

दानापुर : चौधराना रोड स्थित जलापूर्ति पंप पिछले पांच दिनों से तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ा हुआ है. इस कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. इससे गुस्साये लोगों ने मंगलवार को दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग भट्ठीपर मोड़ के पास सुबह नौ बजे से जाम कर […]

दानापुर : चौधराना रोड स्थित जलापूर्ति पंप पिछले पांच दिनों से तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ा हुआ है. इस कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. इससे गुस्साये लोगों ने मंगलवार को दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग भट्ठीपर मोड़ के पास सुबह नौ बजे से जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद 11 बजे जाम हटाया गया.

बाल्टी व झाडू लेकर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने बताया कि पिछले पांच दिन से चौधराना रोड की बोरिंग खराब है. वहीं,भट्ठी रोड स्थित नवनिर्मित बोरिंग को अभी तक चालू नहीं किया गया है. साथ ही मॉडर्न आदर्श मध्य विद्यालय परिसर स्थित बोरिंग भी समुचित मात्रा में पानी नहीं दे पा रहा है. इस कारण गोलापर, भट्ठीरोड, चौधराना रोड व गुरुद्वारा रोड समेत अन्य मोहल्लों में पेयजल संकट है.
पीएचइडी के कनीय अभियंता सुधांशु शेखर ने बताया कि चौधराना रोड स्थित खराब पड़ी बोरिंग की युद्ध स्तर पर मरम्मत करायी जा रही है. उन्होंने बताया कि नवनिर्मित भट्ठीपर की बोरिंग अभी तक विभाग को नहीं सौंपी गयी है. मॉर्डन आर्दश मध्य स्कूल परिसर स्थित पंप से आपूर्ति की जा रही. इस भीषण गर्मी में जल स्तर 10 फुट नीचे चले जाने से परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें