37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना : नामांकन शुरू, पटना साहिब के 21.41 लाख व पाटलिपुत्र के 19.17 लाख वोटर चुनेंगे अपने सांसद, दो मई तक नामवापसी

16 मई की रात से थम जायेगा प्रचार पटना : जिले के पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिलाधिकारी कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने अधिसूचना के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में चुनाव की पूरी तैयारियों […]

16 मई की रात से थम जायेगा प्रचार
पटना : जिले के पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिलाधिकारी कुमार रवि व एसएसपी गरिमा मलिक ने अधिसूचना के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में चुनाव की पूरी तैयारियों का पूरा ब्योरा रखा. डीएम ने बताया कि 29 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होगी और दो मई को शाम तीन बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे.
इसके अलावा जिले में 19 मई को मतदान होगा और उससे 48 घंटे पूर्व यानी 16 मई के रात 12 बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा. पटना साहिब के 21 लाख 41 हजार सात सौ 72 मतदाता और पाटलिपुत्र के 19 लाख 17 हजार तीन सौ 53 मतदाता अपने सांसद का चुनाव करेंगे. मालूम हो कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में पाटलिपुत्र लोकसभा से दो लाख 24 हजार 419 मतदाता अधिक हैं.
मसौढ़ी और पालीगंज में नक्सल प्रभावित बूथ : एसएसपी ने बताया कि जिले में कुल 4620 मतदान केंद्रों में से 1715 मतदान केंद्रों को संवेदनशील बूथ की श्रेणी में रखा गया है. इसमें कई श्रेणी के बूथ शामिल हैं. वहीं, जिले में कुल पांच बूथ दिव्यांग कर्मियों के जिम्मे रहेगा.
वहीं 30 से 40 पिंक (महिला स्पेशल) और लगभग इतनी ही संख्या में आदर्श बूथों का निर्माण किया जायेगा. एसएसपी ने बताया कि जिले के मसौढ़ी व पालीगंज अनुमंडल के कुछ प्रखंडों में नक्सल प्रभावित बूथों को चिह्नित किया गया है. वहीं, 557 बूथ और 34 हजार छह सौ 25 वोटरों को चिह्नित किया गया है, जिनको किसी स्तर से प्रभावित किया जा सकता है. इस पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.
वहीं, आदर्श आचार संहिता चुनाव के उल्लंघन को लेकर अब तक 26 एफआइआर, संपत्ति को लेकर 11 केस किये गये हैं. वहीं, 114 हथियारों व 1011 कारतूस, 14 मैग्जीन, 16 खोखा को जब्त किया गया है. इसके साथ ही बताया गया कि 1106 लाइसेंसी हथियारों को विभिन्न थानों में जब्त कराया जा चुका है. 61 लाइसेंसों को रद्द किया गया है. वहीं, एक-एक दंडाधिकारी को सासाराम व जम्मू कश्मीर लाइसेंस को रद्द करने भेजा गया है.
पांच लाख से अधिक कैश जब्त
चुनाव के दौरान जिले में 428 सेक्टर पदाधिकारी, 42 फ्लाइंग स्कॉट व 42 एसएसटी लगायी गयी है. आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक फ्लाइंट स्कॉट के द्वारा 102650 रुपये कैश, पुलिस के द्वारा 335650 कैश व एसएसटी के द्वारा 129300 रुपये कैश जब्त किया गया है, एक पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
29 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होगी
दीघा में अधिक तो फतुहा में कम वोटर
पटना : पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा में छह-छह विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें पटना साहिब में पाटलिपुत्र के मुकाबले अधिक वोटर है. छह विधानसभा में पटना साहिब क्षेत्र के दीघा विधानसभा में सबसे अधिक वोटर व फतुहा विधानसभा में सबसे कम वोटरों की संख्या है. सभी विधानसभा में सर्विस वोटरों को भी चिह्नित कर लिया गया है. महिला व पुरुष वोटरों की संख्या भी जारी कर दी गयी है. इसके अलावा कहां कितने बूथ हैं, इस संख्या को भी बताया गया है. जिले में कुल 46 लाख एक हजार 910 वोटर हैं.
नक्सल प्रभावित बूथ चिह्नित
जिले के मसौढ़ी व पालीगंज अनुमंडल के कुछ प्रखंडों में नक्सल प्रभावित बूथों को चिह्नित किया गया है. वहीं, 557 बूथ और 34 हजार छह सौ 25 वोटरों को चिह्नित किया गया है, जिनको किसी स्तर से प्रभावित किया जा सकता है. इस पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी.
वहीं, आदर्श आचार संहिता चुनाव के उल्लंघन को लेकर अब तक 26 एफआइआर, संपत्ति को लेकर 11 केस किये गये हैं. वहीं, 114 हथियारों व 1011 कारतूस, 14 मैग्जीन, 16 खोखा को जब्त किया गया है. इसके साथ ही बताया गया कि 1106 लाइसेंसी हथियारों को विभिन्न थानों में जब्त कराया जा चुका है. 61 लाइसेंसों को रद्द किया गया है.
600 पर सीसीए का प्रस्ताव
जिले में अब तक 600 लोगों को सीसीए का प्रस्ताव
डीएम को भेजा गया है, जिसमें 75 पर आदेश पास हो चुके हैं और 25 आवेदन वापस कर दिये गये हैं. अब तक
जिले में चार हजार से अधिक गैर जमानती वारंट जारी
किये जा चुके हैं. 15 हजार लोगों को 107 लगाने की
कार्रवाई की अनुशंसा थाने स्तर से की गयी है. जिले में सीसीटीवी वाले 30 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. इसके
अलावा सीमा को सील करने की तैयारी भी की जा चुकी है. वहीं सी-विजिल एप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 55 में 45 मामलों को ड्रॉप कर दिया गया है, जबकि दस पर कार्रवाई की गयी है. इसमें दो प्राथमिकी है.
पटना साहिब
विधानसभा कुल वोटर सर्विस वोटर बूूथ
बख्तियारपुर 272424 886 275
दीघा 449655 654 408
बांकीपुर 380265 223 346
कुम्हरार 423101 330 372
पटना साहिब 351386 286 281
फतुहा 264941 650 281
पाटलिपुत्रा
विधानसभा कुल वोटर सर्विस वोटर बूूथ
दानापुर 342778 1302 325
मनेर 314696 1222 335
फुलवारी 350424 503 357
मसौढ़ी 328842 716 382
पालीगंज 277275 1106 310
बिक्रम 303338 1351 341
कोई अविवाहित तो कोई तलाकशुदा, 51 हजार से अधिक कैश नहीं
पहले दिन नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में तीन उम्मीदवार बसंत सिंह, प्रभाष चंद्र शर्मा और नागमणि में कोई हाइप्रोफाइल नहीं है. कोई अविवाहित तो कोई तलाकशुदा है, जबकि 51 हजार से अधिक कैश किसी के पास नहीं है. उम्मीदवारों ने जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसमें अनुसार सबसे कम उम्र के प्रत्याशी बसंत सिंह है.
उनकी उम्र 28 वर्ष है और वो अविवाहित है. इनके पास हार्ड कैश मात्र पांच हजार है, जबकि गाड़ी व ज्वेलरी को मिला कर 24 लाख 56 हजार 991 और चार लाख के करीब की अचल संपत्ति है. बसंत सिंह व्यापार करते हैं और उनकी शिक्षा मैट्रिक है. इसके अलावा पटना साहिब के दूसरे प्रत्याशी प्रभाष चंद्र शर्मा तलाकशुदा हैं.
इनके पास हार्ड कैश 25 हजार और एसबीआइ के चार खातों में 70 हजार के करीब राशि है. उन्होंने अपने पास बजाज डिस्कवर की 18 हजार की बाइक व कुल 24 लाख आठ हजार 961 हजार की अचल संपत्ति है. वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले नागमणि के पास 51 हजार रुपये हैं. पति पत्नी को मिला कर 700 ग्राम सोना है. 11 डिसमिल में आवासीय भूमि है. उनकी शिक्षा बीए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें