27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

नौबतपुर : मुखिया के घर दस लाख की चोरी

आठ लाख के गहने व 2.5 लाख नकद पर फेरा हाथ कमरे में रखी अलमारी को ही निकाल ले गये चोर पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को नहीं दी है नौबतपुर : चेसी पंचायत की मुखिया पार्वती देवी के घर से रविवार की रात चोरों ने आठ लाख के जेवर सहित 2.5 लाख नकद […]

आठ लाख के गहने व 2.5 लाख नकद पर फेरा हाथ
कमरे में रखी अलमारी को ही निकाल ले गये चोर
पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को नहीं दी है
नौबतपुर : चेसी पंचायत की मुखिया पार्वती देवी के घर से रविवार की रात चोरों ने आठ लाख के जेवर सहित 2.5 लाख नकद पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना महमदलीचक गांव की है.
इस मामले में गृहस्वामी ने थाने में कोई सूचना नहीं दी है. इस संबंध में मुखिया पार्वती देवी के पुत्र सह पटना जिला ग्रामीण जदयू के सचिव शक्तिनाथ उर्फ जनाब ने बताया कि रात को दुकान में आइपीएल मैच देखने के बाद घर में आकर सो गये. सुबह उठने पर पता चला की घर की खिड़की उखाड़ कर अंदर घुसे चोरों ने कमरे में रखी अलमारी को ही निकाल ले गये.
इधर-उधर ढूंढ़ने पर अलमारी गांव के ही तालाब में मिली. अलमारी निकाल कर देखा तो तिजोरी का लॉक टूटा था और उसमें रखे आठ लाख के गहने और 2.5 लाख नकद गायब थे. हालांकि, इस घटना से नाराज गृहस्वामी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.
गृहस्वामी ने कहा कि छह माह पूर्व भी उनके यहां चोरी हुई थी. इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. आये दिन थाना क्षेत्र में चोरी की
बढ़ती घटनाओं से ग्रामीण परेशान हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूर्ण रूप से विफल साबित हो रही है. लिहाजा ग्रामीणों का पुलिस पर से भरोसा उठता जा रहा है और आक्रोश बढ़ता जा रहा है. वहीं चोरी की इस घटना के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष ने अनभिज्ञता जाहिर की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें