36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : दानापुर में सबसे अधिक बिजली बिल बकायेदार

अनुपम कुमार 13 फीसदी उपभोक्ताओं ने नहीं चुकाया बिल राजेंद्र नगर में सबसे कम 708 हैं बकायेदार पटना : मार्च 2019 में पेसू के 13 फीसदी उपभोक्ताओं ने बिजली बिल नहीं चुकाया है. इसमें राजेंद्र नगर विद्युत प्रमंडल में सबसे कम और दानापुर विद्युत प्रमंडल में सबसे अधिक बकायेदार हैं. इस दौरान 15918 उपभोक्ताओं की […]

अनुपम कुमार
13 फीसदी उपभोक्ताओं ने नहीं चुकाया बिल
राजेंद्र नगर में सबसे कम
708 हैं बकायेदार
पटना : मार्च 2019 में पेसू के 13 फीसदी उपभोक्ताओं ने बिजली बिल नहीं चुकाया है. इसमें राजेंद्र नगर विद्युत प्रमंडल में सबसे कम और
दानापुर विद्युत प्रमंडल में सबसे अधिक बकायेदार हैं. इस दौरान 15918 उपभोक्ताओं की बिजली बिल नहीं चुकाने की वजह से काटी गयी है. इसमें राजेंद्रनगर में सबसे कम और न्यू कैपिटल विद्युत प्रमंडल में सबसे अधिक बिजली काटने की कार्रवाई हुई है.
45 दिन बाद कभी भी कट सकती बिजली: पहले तीन-चार महीने का बिजली बिल बकाया होने के बाद ही बिजली काटी जाती थी. वजह थी कि दो महीने का सेक्यूरिटी राशि जमा होने के कारण लाइन काटने की नोटिश देने का काम बिजली कंपनी दो महीने का बिजली बिल बकाया होने के बाद शुरू करती थी.
डाक से उपभोक्ता को नोटिश भेजी जाती थी और उसकी रिसिविंग प्राप्त होने के 15 दिनों बाद (नोटिश पीरियड) ही लाइन काटने की कार्रवाई होती थी, जिसमें अमूनन एक-दो महीने अतिरिक्त लग जाते थे. लेकिन अब एक महीने का बिजली बिल बकाया होने के बाद ही अगले महीने के बिजली बिल पर छाप कर 15 दिनों की नोटिश दे दी जाती है और 45 दिन पूरा होने के बाद कभी भी उपभोक्ता की बिजली काट दी जाती है.
दो महीने के सेक्यूरिटी मनी का ध्यान नहीं रखने के संदर्भ में वरीय अधिकारी बताते हैं कि ज्यादातर उपभोक्ताओं का पुराने दर से सेक्यूरिटी मनी जमा है जिसकी वर्तमान दर पर वैल्यू एक महीने से भी कम खपत की रह गयी है. उपभोक्ता के एक बड़े वर्ग खासकर शहरी उपभोक्ताओं पर इस कड़ाई का असर दिखता है और वे बकाया रखने से बच रहेे हैं, लेकिन ग्रामीण उपभोक्ताओं पर इसका अभी भी कम असर दिख रहा है.
आंकड़े
डिवीजन उपभोक्ता बकाया
राजेंद्र नगर 23132 708
बांकीपुर 25440 1039
पाटलिपुत्रा 47166 3360
गर्दनीबाग 45153 4586
कंकड़बाग 51157 5497
पटना सिटी 46685 5052
गुलजारबाग 46910 6040
डाकबंगला 25780 3371
न्यू कैपिटल 69757 9123
कंकड़बाग टू 42238 7580
खगौल 51771 11035
दानापुर 54081 12065
कुल 529270 69456

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें