30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : दीघा में आज से हो सकती है अधिग्रहण की कार्रवाई

पटना : दीघा के 1024 एकड़ में छह एकड़ की घेराबंदी का प्लान तैयार कर लिया गया है. बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से भूमि अधिग्रहण के प्लान पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने तैयारी कर ली है. इसकी पूरी संभावना है कि शनिवार को पूरा प्रशासनिक अमला अपने दल-बल के साथ अधिग्रहण करने […]

पटना : दीघा के 1024 एकड़ में छह एकड़ की घेराबंदी का प्लान तैयार कर लिया गया है. बिहार राज्य आवास बोर्ड की ओर से भूमि अधिग्रहण के प्लान पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने तैयारी कर ली है.
इसकी पूरी संभावना है कि शनिवार को पूरा प्रशासनिक अमला अपने दल-बल के साथ अधिग्रहण करने घोड़-दौड़ रोड स्थित चिह्नित जमीन पर बैरिकेडिंग की कार्रवाई करे.
इसके लिए डीएम कुमार रवि के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक मध्य डी अमरकेश, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह व पटना सदर के अनुमंडल पदाधिकारी सुहर्ष भगत को जिम्मेदारी दी गयी है.
जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को डीएम ने दीघा अर्जित भूमि बंदोबस्ती अधिनियम, 2010 के तहत आवास बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
स्थानीय लोग कर रहे विरोध
इधर जमीन अधिग्रहण का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. स्थानीय लोगों को कहना है कि अधिग्रहण के नये नियम के अनुसार दीघा का 1024 एकड़ अधिग्रहण से मुक्त हो चुका है. आवास बोर्ड अधिग्रहण करना चाहता है, तो नये सिरे से अधिग्रहण करने व नये रेट से मुआवजा देना होगा. वहीं, जमीन अधिग्रहण को लेकर दीघा में स्थानीय लोगों ने पहले भी विवाद किया है.
दीघा के घोड़-दौड़ रोड के पास जमीन कब्जा करने को गयी टीम के साथ 2017 के सितंबर में लोगों ने पथराव किया था. निगम की जेसीबी व एक पुलिस की जीप को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें