25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहटा : कोइलवर पुल पर इंट्री के नाम पर वसूली के विरोध में जाम

बिहटा : शुक्रवार को स्थानीय पुलिस द्वारा कोइलवर पुल से गुजरने वाले वाहनों से अवैध पैसे की उगाही के विरोध में वाहन चालक आक्रोशित हो गये.सैकड़ो ट्रक चालकों ने अपने-अपने वाहनों को मुख्य सड़क पर लगाकर कोइलवर पुल को जाम कर स्थानीय पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित […]

बिहटा : शुक्रवार को स्थानीय पुलिस द्वारा कोइलवर पुल से गुजरने वाले वाहनों से अवैध पैसे की उगाही के विरोध में वाहन चालक आक्रोशित हो गये.सैकड़ो ट्रक चालकों ने अपने-अपने वाहनों को मुख्य सड़क पर लगाकर कोइलवर पुल को जाम कर स्थानीय पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. आक्रोशित चालकों का कहना था कि सरकार की दोरंगी नीति के कारण महीनों से बिहटा-कोइलवर मार्ग में जाम की स्थिति बनी हुई है.

वहीं, वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस के जवान खुलेआम पैसे की उगाही में जुटे रहते हैं. चालकों के आरोप था कि पहले कम राशि की वसूली होती थी, लेकिन गांधी सेतु पर बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक के बाद वसूली की रेट इनलोगों ने भी बढ़ा दी है.

जाम और हंगामे की सूचना पर मौके पर बिहटा और कोइलवर थानाध्यक्ष दल- बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित चालकों को समझा-बुझा कर मामले को शांत करा कर तीन घंटे के बाद यातायात को सुचारु करवाया.

मोकामा बाजार में भारी वाहनों की दिन में नो इंट्री

मोकामा : मोकामा बाजार में भारी वाहनों के प्रवेश पर दिन में पाबंदी लगा दी गयी. बाजार में आये दिन लग रहे जाम को लेकर यह कदम उठाया गया है. बोर्ड की निर्णय के बाद प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ने इसके लिए आदेश जारी किया है.

नपकर्मियों के मुताबिक सुबह 08 बजे से रात 09 बजे तक छह चक्का व उससे अधिक क्षमता वाले वाहनों को नगर पर्षद की मुख्य सड़क पर थाना चौक से कॉलेज गेट तक प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. पिकअप व अन्य चार चक्का मालवाहकों पर भी रोक लग सकती है.

नो इंट्री पर कड़ाई से पालक के लिए जिले से अतिरिक्त पुलिस की मांग की गयी है. पुलिस बल उपलब्ध नहीं होने तक नपकर्मियों को भारी वाहनों को रोकने के लिए लगाया जायेगा. प्रतिबंधित क्षेत्र में इंट्री करने पर वाहन मालिकों पर जुर्माना लगेगा.

नदवां के पास गड्ढे में तब्दील एनएच 83

मसौढ़ी . पटना-गया मार्ग (एनएच-83) स्थित नदवां के पास सउ़क के गड्ढे में तब्दील हो जाने के कारण शुक्रवार को करीब दो घंटे तक नदवां बाजार में जाम की स्थिति व्याप्त रही. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार जाम खत्म हुआ.

गौरतलब है कि बीते एक साल से नदवां स्टेशन से लेकर नदवां बाजार तक की सडक गड्ढे में तब्दील हो चुकी है और वहां जाम की स्थिति रोजमर्रा की बात हो गयी है. शुक्रवार को करीब दो घंटे तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें