34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : इस बार 16 पक्के घाटों पर होगी छठपूजा

रिवर फ्रंट डेवलमेंट के तहत तैयार हुए हैं घाट, दिया जा रहा है फाइनल टच पटना : छठ पर्व मनाने के लिए इस वर्ष शहर वासियों को कुछ काफी सुंदर व बेहतर घाट भी मिलने वाले हैं. रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत कुल 16 पक्के घाट तैयार किये गये हैं. कलेक्ट्रेट के बाद अंटाघाट से […]

रिवर फ्रंट डेवलमेंट के तहत तैयार हुए हैं घाट, दिया जा रहा है फाइनल टच
पटना : छठ पर्व मनाने के लिए इस वर्ष शहर वासियों को कुछ काफी सुंदर व बेहतर घाट भी मिलने वाले हैं. रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत कुल 16 पक्के घाट तैयार किये गये हैं. कलेक्ट्रेट के बाद अंटाघाट से लेकर पटना सिटी के राजा घाट तक लगातार लोगों को एक साथ पक्के घाट मिलेंगे. लगभग 6.6 किमी के गंगा रिवर फ्रंट पर इन घाटों को तैयार किया गया है.
वहीं जिन घाटों के बीच में अंतर है. उन घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड भी बन कर तैयार हो चुके हैं. घाटों का निर्माण केंद्र सरकार की योजना के तहत बुडको यानी बिहार शहरी आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड ने किया है. गौरतलब है कि बीते वर्ष 12 घाटों को तैयार किया गया था, बाद में कुछ घाट खतरनाक घोषित कर दिये गये थे.
ये भी सुविधाएं : इस बीच आप यूको सेंटर, सामुदायिक केंद्र और विजुअल थियेटर का भी लाभ लेंगे. कलेक्ट्रेट घाट पर यूको सेंटर बनाया जा रहा है तो बहरवा घाट में विजुअल थियेटर और राजा घाट पर कम्यूनिटी सेंटर बनाया गया है. वहीं पथरी व अालमगंज घाट पर पानी में एप्रोच रोड बनाया गया है.
243 करोड़ से घाट तैयार
वैसे तो कलेक्ट्रेट घाट से ही पक्के घाटों की शुरुआत हो जायेगी, लेकिन छठ के समय में गंगा यहां से दो से ढाई किमी दूर चली जाती है. इसलिए कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट के लिए पुल व एप्रोच रोड बनाया जाता है.
वहीं जो रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत घाट तैयार किये गये हैं, उनकी शृंखला अंटाघाट से शुरू हो रही है. उनके बाद बीएन कॉलेज, अदालतगंज, मिश्री, टीएन बनर्जी, कृष्णा, बहरवा, रानी, रौशन, चौधरी टोला, पथरी, आलमगंजा, लहरवा, हनुमान और राजा घाट हैं. इन घाटों को लगभग 243 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है. बुडको ने सभी घाटों को फाइनल टच देने का काम लगभग पूरा है. सिर्फ चार घाट नहीं बने हैं.
साफ-सफाई की बनी रणनीति, पूजा पंडालों के पास रखे जायेंगे डस्टबीन
पटना : शनिवार को नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन की अध्यक्षता में बांकीपुर अंचल के पार्षदों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित पार्षदों ने वार्डों की समस्याएं गिनाने के साथ-साथ पूजा पंडालों के आसपास साफ-सफाई पर भी सवाल उठाया.
पार्षदों के सवालों के जवाब में नगर आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक पूजा पंडाल के समीप चार-पांच डस्टबीन रखने के साथ-साथ पांच से सात की संख्या में जवाबदेह सफाईकर्मी भी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे, ताकि 24 घंटे पूजा पंडालों के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित की जा सके. नगर आयुक्त ने चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रविवार से ही अपने-अपने क्षेत्र के पूजा पंडालों के समीप डस्टबीन रखना सुनिश्चित करें. बैठक में अपर नगर आयुक्त देवेंद्र तिवारी, उप नगर आयुक्त विशाल आनंद, वार्ड के सभी पार्षद और अंचल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
कदमकुआं साहित्य सम्मेलन के समीप सब्जी मंडी है, जिसे पिछले दिनों निगम प्रशासन ने वेंडिंग जोन बनाने के लिए सब्जी मंडी बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया. लेकिन, उसका मलबा वहीं पड़ा है.
सब्जी व फल विक्रेता सड़क पर दुकान लगा रहे हैं. नगर आयुक्त ने बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी व सिटी मैनेजर से पूछा कि 20 दिनों बाद भी वहां से मलबा क्यों नहीं हटाया गया? शनिवार की रात्रि में ही मलबा हटाएं और फुटपाथी वेंडरों को अंदर शिफ्ट करें. नगर आयुक्त ने बताया कि वेंडिंग जोन में दो ब्लॉक बनाया जाने हैं, जो जी प्लस एक फ्लोर का होगा. ग्राउंड में पार्किंग होगी. वहीं, 200 से अधिक वेंडरों के दुकान लगाने की व्यवस्था की जायेगी.
पार्षदों ने कहा कि छठ पूजा के लिए घाटों पर तैयारी करनी है. लेकिन, पिछले वर्ष काम किये ठेकेदारों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है. पहुंच पथ की स्थिति भी दयनीय है. नगर आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष निगम अपने स्तर से 86 गंगा घाटों पर तैयारी करेगा. इसको लेकर गंगा प्रमंडल भी बनाया गया है.
दशहरा के बाद विशेष अभियान चला कर एक-एक घाटों के पहुंच पथ को दुरुस्त किया जायेगा. ईईएसएल को निर्देश दिया कि गंगा पहुंच पथ पर लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जहां-जहां पोल नहीं है, वहां व्यवस्था कर लाइट लगाना सुनिश्चित करें.
साफ-सफाई की बनी रणनीति, पूजा पंडालों के पास रखे जायेंगे डस्टबीन
पटना : शनिवार को नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन की अध्यक्षता में बांकीपुर अंचल के पार्षदों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित पार्षदों ने वार्डों की समस्याएं गिनाने के साथ-साथ पूजा पंडालों के आसपास साफ-सफाई पर भी सवाल उठाया.
पार्षदों के सवालों के जवाब में नगर आयुक्त ने बताया कि प्रत्येक पूजा पंडाल के समीप चार-पांच डस्टबीन रखने के साथ-साथ पांच से सात की संख्या में जवाबदेह सफाईकर्मी भी प्रतिनियुक्त किये जायेंगे, ताकि 24 घंटे पूजा पंडालों के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित की जा सके. नगर आयुक्त ने चारों अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि रविवार से ही अपने-अपने क्षेत्र के पूजा पंडालों के समीप डस्टबीन रखना सुनिश्चित करें. बैठक में अपर नगर आयुक्त देवेंद्र तिवारी, उप नगर आयुक्त विशाल आनंद, वार्ड के सभी पार्षद और अंचल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
कदमकुआं साहित्य सम्मेलन के समीप सब्जी मंडी है, जिसे पिछले दिनों निगम प्रशासन ने वेंडिंग जोन बनाने के लिए सब्जी मंडी बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया. लेकिन, उसका मलबा वहीं पड़ा है.
सब्जी व फल विक्रेता सड़क पर दुकान लगा रहे हैं. नगर आयुक्त ने बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी व सिटी मैनेजर से पूछा कि 20 दिनों बाद भी वहां से मलबा क्यों नहीं हटाया गया? शनिवार की रात्रि में ही मलबा हटाएं और फुटपाथी वेंडरों को अंदर शिफ्ट करें. नगर आयुक्त ने बताया कि वेंडिंग जोन में दो ब्लॉक बनाया जाने हैं, जो जी प्लस एक फ्लोर का होगा. ग्राउंड में पार्किंग होगी. वहीं, 200 से अधिक वेंडरों के दुकान लगाने की व्यवस्था की जायेगी.
पार्षदों ने कहा कि छठ पूजा के लिए घाटों पर तैयारी करनी है. लेकिन, पिछले वर्ष काम किये ठेकेदारों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है. पहुंच पथ की स्थिति भी दयनीय है. नगर आयुक्त ने कहा कि इस वर्ष निगम अपने स्तर से 86 गंगा घाटों पर तैयारी करेगा. इसको लेकर गंगा प्रमंडल भी बनाया गया है.
दशहरा के बाद विशेष अभियान चला कर एक-एक घाटों के पहुंच पथ को दुरुस्त किया जायेगा. ईईएसएल को निर्देश दिया कि गंगा पहुंच पथ पर लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जहां-जहां पोल नहीं है, वहां व्यवस्था कर लाइट लगाना सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें