30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : …जब नीतीश कुमार ने छात्रों को पढ़ाया राजनीति का पाठ, कहा, प्रशांत किशोर छात्र जदयू की सभाओं में लेंगे भाग

पटना : बतौर बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बापू सभागार में सभाएं तो पहले भी की थीं. लेकिन, इस तरह की शायद यह पहली सभा थी. छात्र आंदोलन के पुरोधा की जयंती पर बापू सभागार में गुरुवार को ‘विराट छात्र संगम’ कार्यक्रम में सीएम राजनीतिशास्त्र के गुरु की भूमिका […]

पटना : बतौर बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बापू सभागार में सभाएं तो पहले भी की थीं. लेकिन, इस तरह की शायद यह पहली सभा थी.
छात्र आंदोलन के पुरोधा की जयंती पर बापू सभागार में गुरुवार को ‘विराट छात्र संगम’ कार्यक्रम में सीएम राजनीतिशास्त्र के गुरु की भूमिका में अधिक नजर आ रहे थे. पांच हजार की क्षमता वाले सभागार में प्रदेश भर से आये छात्र-छात्राओं को उन्होंने जदयू से जुड़ने और पार्टी लाइन पर चलने का मंत्र दिया. मुख्यमंत्री मंच पर जितनी भी देर रहे वे छात्रों के मूड के साथ दिखे. मंचासीन नेताओं ने भारी भरकम माला ला रहे छात्रों को स्वागत के लिए कुछ देर ठहरने को कहा तो मुख्यमंत्री ने तुरंत नेताओं को न केवल टोका, बल्कि तत्काल छात्रों को मंच पर बुलाया लिया. सभी को सेल्फी लेने का मौका भी दिया.
संबोधन के बीच छात्र सीएम जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे तो सीएम टोकने की जगह छात्रों के जोश को राजनीति की ऊर्जा में बदले का प्रयास कर रहे थे. छात्रों की मांग पर मंच से सीएम ने घोषणा की कि प्रशांत किशोर प्रत्येक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों की सभाओं में जायेंगे. छात्र जदयू के प्रस्ताव को संकल्प बताते हुए प्रतिबद्धता प्रकट की. साथ ही छात्रों से कहा कि वो सरकार की सभी योजनाओं को एक- एक घर तक पहुंचाएं.
युवक ने सरकार का किया विरोध : बापू सभागार में छात्र जदयू के ‘विराट छात्र संगम’ में एक युवक ने सरकार पर सवर्ण विरोधी नीति का आरोप लगाते हुए विरोध कर दिया. चंदन नाम का यह युवक औरंगाबाद के खरखैरी गांव का निवासी बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. गांधी मैदान थाने की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
जेपी का रथ आगे ले जाने का नीतीश को नहीं मिला पूरा श्रेय : वशिष्ठ
जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद वशिष्ठ नारायण ने कहा कि नीतीश कुमार ने जेपी के रथ काे जितना बढ़ाया, इसकी प्रसिद्धि जितनी मिलनी चाहिए उतनी नहीं मिली. मुख्यमंत्री का बुनियादी परिवर्तन का प्रतीक बताते हुए कहा कि पार्टी विकास और समरस की बात करती है.
हम नया बिहार बना रहे हैं. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने लालू परिवार पर निशाना साधा. लालू सरकार में हुए अपराध और 1990 से 2005 तक के कार्यकाल की समीक्षा कर डाली. आरक्षण के मुद्दे को लेकर उनका कहना था, मां अपने कमजोर बेटे को अधिक दूध पिलाती है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह कमजोर बेटे से अधिक और दूसरे को स्नेह देती है. वो तो दोनों को बराबर ताकतवर बनाना चाहती है.
विधान पार्षद अशोक चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी सह विधान पार्षद डाॅ रणवीर नंदन व जदयू प्रवक्ता प्रो सुहेली मेहता ने भी सरकार और पार्टी की उपलब्धियां गिनायीं. पटना यूनिवर्सिटी छात्र जदयू के अध्यक्ष अजीत दुबे ने राजनीतिक प्रस्ताव पढ़ा, जिसका प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित तिवारी ने समर्थन किया. छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया.
विधायक अशोक सिंह, विधायक रत्नेश सदा, जदयू नेता प्रशांत किशोर, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, विधान पार्षद रामेश्वर महतो, नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह, पूर्व अध्यक्ष महादलित आयोग हुलेश मांझी एवं बड़ी संख्या में छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें