27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हाईकोर्ट परिसर में कैंटीन के किचेन में लगी आग

एक कुक के दोनों पैर जले, पीएमसीएच में भर्ती पटना : पटना हाईकोर्ट परिसर में गुरुवार को करीब दो बजे राज कैंटीन के किचेन में उस समय आग लग गयी जब किचेन में समोसा तल रहा कुक गैस सिलिंडर का पाइप एक चूल्हे से निकाल कर दूसरे में लगा रहा था. आग को देख पहले […]

एक कुक के दोनों पैर जले, पीएमसीएच में भर्ती
पटना : पटना हाईकोर्ट परिसर में गुरुवार को करीब दो बजे राज कैंटीन के किचेन में उस समय आग लग गयी जब किचेन में समोसा तल रहा कुक गैस सिलिंडर का पाइप एक चूल्हे से निकाल कर दूसरे में लगा रहा था. आग को देख पहले तो कैंटीन कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब अाग बेकाबू होने लगी तो तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. तुरंत ही मौके पर तीन दमकल भेजा गया. फायर ब्रिगेड कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया. इस घटना के दौरान परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि करीब आधा घंटा के अंदर आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस हादसे में कैंटीन के कुक मनोज कुमार के दोनों पैर जल गये. मनोज को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस व फायर विभाग मामले की छानबीन कर रही है.
कैंटीन में नहीं मौजूद था अग्निशमन यंत्र : पटना हाईकोर्ट के गेट नंबर तीन से अंदर जाने पर बायीं तरफ कोर्ट आॅफिसर कार्यालय के बगल में ही राज कैंटीन है. यह कैंटीन संतोष कुमार चलाते हैं. गुरुवार की दोपहर कैंटीन में काफी भीड़ थी. किचेन में कैंटीन के कुक समोसा तल रहे थे. अन्य
कर्मचारी भी अपना काम कर रहे थे. इस दौरान कुक मनोज कुमार गैस सिलिंडर का पाइप एक चूल्हे से निकाल कर दूसरे चूल्हे मेें लगा रहा था तभी गैस रिसाव के कारण आग लग गयी. आग इतनी तेजी से फैलने लगी की कैंटीनके सभी कर्मचारी भाग खड़े हुए. मनोज ने भी भागने का प्रयास किया, लेकिन चाराें तरफ आग से घिर जाने के
कारण वह भाग नहीं सका और
उसके दोनों पैर झुलस गये. इस दौरान कैंटीन में अग्निशमन यंत्र खोजा जा रहा था, लेकिन नहीं मिला. आग
लगने से कोर्ट के अधिकारी और अधिवक्ता काफी आक्रोशित दिखे. अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर कोई हादसा हो गया होता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें