34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना : इंटर स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं को सितंबर में कराने की तैयारी

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. आयोग इस परीक्षा को सितंबर में कराने की तैयारी में जुटा है. इसके लिए 2014 में आवेदन किया गया था. विभिन्न विभागों में 13 हजार 120 पदों के लिए 18 लाख 54 हजार […]

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है. आयोग इस परीक्षा को सितंबर में कराने की तैयारी में जुटा है. इसके लिए 2014 में आवेदन किया गया था. विभिन्न विभागों में 13 हजार 120 पदों के लिए 18 लाख 54 हजार आवेदन आये थे. लेकिन पिछले साल परीक्षा को धांधली के कारण रद्द करनी पड़ी. आयोग के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि कोर्ट से कुछ डाटा लेना है. वहां का काम होते ही परीक्षा करा ली जायेगी.
इन पदों के लिए युवाओं ने किया है आवेदन
आशु सहायक अवर निरीक्षक (पुलिस महानिदेशक कार्यालय) 87
टंकक सहायक अवर निरीक्षक (पुलिस महानिदेशक कार्यालय) 78
आशुलिपिक (पर्यावरण व वन विभाग) 21
सहायक उर्दू अनुवादक (मंत्रिमंडल सचिवालय) 96
आशु टंकक (खाद्य व उपभोक्ता विभाग) 61
आशु टंकक (श्रम व संसाधन विभाग) 05
पंचायत सचिव (पंचायतीराज विभाग) 3161
निम्न वर्गीय लिपिक (खाद्य व उपभोक्ता विभाग) 45
निम्न वर्गीय लिपिक (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) 35
उद्योग शिक्षक (समाज कल्याण विभाग) 03
रीडर (समाज कल्याण विभाग) 02
लिपिक (समाज कल्याण विभाग) 02
बुनाई अनुदेशक (समाज कल्याण विभाग) 01
लिपिक (पर्यावरण व वन विभाग) 56
राजस्व कर्मचारी (राजस्व विभाग) 4353
निम्न वर्गीय लिपिक (मंत्रिमंडल सचिवालय) 133
निम्न वर्गीय लिपिक उर्दू (अल्पसंख्यक विभाग) 30
निम्न वर्गीय लिपिक (परिवहन विभाग) 71
निम्न वर्गीय लिपिक (श्रम संसाधन विभाग) 77
निम्न वर्गीय लिपिक (नियोजन व प्रशिक्षण) 77
निम्न वर्गीय लिपिक (कला व संस्कृति विभाग) 112
निम्न वर्गीय लिपिक (उत्पादन व मद्य निषेध) 78
निम्न वर्गीय लिपिक (कारा व सुधार सेवाएं निरीक्षालय) 71
बेंच लिपिक (आपूर्ति) 19
बेंच लिपिक (समाज कल्याण) 37
निम्न वर्गीय लिपिक (नियोजन व प्रशिक्षण) 19
निम्न वर्गीय लिपिक (नियोजन व प्रशिक्षण) 28
निम्न वर्गीय लिपिक (समाज कल्याण) 18
शिल्प शिक्षक (समाज कल्याण) 02
निम्न वर्गीय लिपिक (सामान्य प्रशासन) 158
निम्न वर्गीय लिपिक (श्रम संसाधन विभाग) 12
बीएसएससी के पास नहीं है स्ट्रांग रूम
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण समय पर परीक्षाएं नहीं आयोजित हो पाती हैं. सूत्रों के अनुसार आयोग का अपना स्ट्रांग रूम नहीं है, जहां ओएमआर शीट, प्रश्नपत्र अथवा अन्य कोई अति गोपनीय फाइल रखी जा सके. परीक्षा संबंधी अन्य तैयारियों के लिए भी आयोग के ऑफिस में कर्मचारियों की कमी है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें