31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार : कुम्हरार गुमटी के पास तीन घंटे तक जाम की सड़क, हंगामा पुलिस ने लाठीचार्ज कर महिलाओं और बच्चों तक को पीटा

रौनक हत्याकांड. पूर्व विधायक के बेटे समेत अन्य की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन, सीबीआई जांच की मांग पटना सिटी : नौवीं के छात्र रौनक के अपहरण व हत्या के बाद रविवार को सड़क पर जम कर हंगामा हुआ. सड़क जाम व हंगामा के दौरान लाठीचार्ज होने के बाद लोगों की नाराजगी और बढ़ गयी. स्कूली […]

रौनक हत्याकांड. पूर्व विधायक के बेटे समेत अन्य की गिरफ्तारी पर अड़े परिजन, सीबीआई जांच की मांग
पटना सिटी : नौवीं के छात्र रौनक के अपहरण व हत्या के बाद रविवार को सड़क पर जम कर हंगामा हुआ. सड़क जाम व हंगामा के दौरान लाठीचार्ज होने के बाद लोगों की नाराजगी और बढ़ गयी. स्कूली दोस्तों, मोहल्ला के लोगों का गुस्सा पुलिस के प्रति फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने 3:30 बजे कुम्हरार गुमटी के समीप सड़क को जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया. लोग पूर्व विधायक ओमप्रकाश पासवान के बेटे परशुराम समेत अन्य की गिरफ्तारी और सीबीआई से जांच की मांग पर अड़े हुए थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच बहस व तीखी झड़प
हुई. आक्रोिशत लोगों ने बाईपास थानेदार राजेंद्र प्रसाद के साथ हाथापाई की और धक्का-मक्की की. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर अगमकुआं, बहादुरपुर व आलमगंज थाने
की पुलिस, ब्रजवाहन के साथ पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की. सड़क जाम और हंगामा के दौरान पुलिस ने सख्ती बरती. लाठियां चलायी जिसमें बच्चों तक को चाेट आयी. इसके बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और एसएसपी मनु महाराज का पुतला फूंका. इसके बाद पुलिस ने फिर से लोगों को खदेड़ा.
पटना सिटी : फिरौती के लिए अगवा रौनक की हत्या के बाद टूटे परिजनों ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया, जहां पर संदलपुर कुम्हरार में रौनक का शव मिला था. बाबा झलक देव कुमार बताते है कि रविवार को घटना स्थल के समीप सुधीर के छोटे भाई मनोज के परिचित रहते है. वहां सीसीटीवी कैमरा लगा है. उस कैमरा को खंगाला गया है. जिसमें बिक्की रौनक को बाइक से ले जाते हुए दिखाती देता है. पिता की मानें, तो पुलिस को यह भी बताया था कि अगवा के बाद फोन करने पर रौनक से बात कराया था, तब रौनक ने रोते हुए कहा था कि पापा हमको कुम्हरार की तरफ ले जा रहा है. विरोध कर रहे है, तो मारपीट कर रहा है. परिजनों की पीड़ा है कि पुलिस बरगलाती रही, अगर त्वरित कार्रवाई करती तो शायद रौनक जिंदा होता.
पीड़ित परिवार से केंद्रीय मंत्री मिले
केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव भी रविवार की शाम पीड़ित परिवार से मिलने चाणक्य नगर कुम्हरार स्थित आवास पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह दुखद घटना है. दोषियों को कड़ी सजा हो, इसके लिए स्पीडी ट्रॉयल से सजा प्रशासन की ओर से दिलायी जायेगी. केंद्रीय मंत्री के साथ रणधीर यादव, ऋतिक व संजय ठाकरे भी थे. इससे पहले विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी परिजनों ने मिलने रविवार को दोबारा आवास पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाया.
आक्रोशित लोगों ने किया पथराव
सड़क जाम के दौरान आक्रोशित लोगों ने वाहनों पर पथराव शुरु कर दिया. इसके बाद पुलिस भी आक्रोशित होकर लाठी भांजते हुए लोगों को खदेड़ना आरंभ कर दिया. दौड़ा-दौड़ा कर पीटने से वहां अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी.
पुलिस ने लाठी चार्ज किया. जिसमें महिलाओं व स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना स्थल पर छोटे-छोटे स्कूली बच्चे व किशोरी थी, इसके बाद भी बगैर महिला पुलिसकर्मी के बेरहमी से लाठी बरसाया गया. हालांकि इस दरम्यान वहां पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. लोग इधर उधर भागने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि इंसाफ के लिए व पुलिस के दमनात्मक रवैया के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे, जब तक कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होती है. हालांकि पुलिस बल प्रयोग की घटना से इनकार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें