36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार : स्वीकृति के बावजूद 17 मार्गों पर अब भी नहीं चल रहीं सिटी बसें

पटना : शहरवासियों को सुगम पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए सितंबर 2014 में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने शहर में 36 रूटों का सृजन किया. इसमें 19 रूटों को बुडको ने अपने लिए आरक्षित करवा लिया जबकि 17 रूटों पर प्राइवेट बसों का परिचालन शुरू हुआ. बुडकों ने कुछ दिनों बाद 10 रूट को लाभदायक […]

पटना : शहरवासियों को सुगम पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए सितंबर 2014 में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने शहर में 36 रूटों का सृजन किया. इसमें 19 रूटों को बुडको ने अपने लिए आरक्षित करवा लिया जबकि 17 रूटों पर प्राइवेट बसों का परिचालन शुरू हुआ.
बुडकों ने कुछ दिनों बाद 10 रूट को लाभदायक नहीं मानकर आरटीए को सौंप दिया. इस रूट पर राज्य पथ परिवहन निगम ने स्टार बसों का परिचालन शुरू किया, लेकिन सात रूटों पर परिचालन बंद कर दिया. मार्ग स्वीकृति के 3 वर्ष बाद भी उन रुटों पर कोई बस चल नहीं रहा.
आज भी बनी है लोगों की परेशानी
सिटी राइड और स्टार बसों के लिए नये मार्ग की स्वीकृति की खबर सुन कर संबंधित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को काफी खुशी हुई थी, क्योंकि रिक्शा और ऑटो रिक्शा की तुलना में बस से चलना बहुत सस्ता है. लेकिन, परिचालन नहीं शुरू होने से लोगों को निराशा हुई. सस्ते सफर की आस कर रहे लोगों की परेशानी आज भी बनी हुई है.
मार्ग और बसों की संख्या
– 1 11
– 2 42
– 5 28
– 6 42
– 7 1
– 9 15
– 10 01
– 11 16
– 13 12
– 15 7
– 18 8
– 19 13
– 20 38
– 21 22
– 22 03
– 24 21
– 28 13
– 33 33
– आठ बसों को परमिट, चलता एक भी नहीं: मार्ग संख्या 4 जो एजी कॉलोनी से पटना जंक्शन जाती है, पर आठ सिटी राइड बसों को परमिट के बाद सितंबर 2014 में तीन-चार महीना बसें चलीं,लेकिन उसके बाद अबतक नहीं शुरू हुई.
– शुरू हुआ 421 बसों का परिचालन, अब चल रही केवल 322: सिटी बस सेवा का विस्तार होने की बजाय यह सिमटती ही जा रही है. सितंबर 2014 में जब इसकी शुरूआत हुई तो 421 बसें चल रहीं थी. अब इसकी संख्या घटते घटते 326 रह गई हैं. इसमें 288 बसें सिटी राइड हैं जबकि 46 बसें बिहार राज पथ परिवहन निगम की.
कुछ प्रमुख मार्ग जहां
अब तक नहीं चली बस
मार्ग संख्या कहां से कहां तक
-3 खगोल-दानापुर वाया सगुना मोड़
-7 गांधी मैदान से खगोल बाजार वाया वाल्मी
-12 भूतनाथ रोड-गांधी मैदान वाया बहादुरपुर
-18 गांधी मैदान-हाजीपुर
-22 मीठापुर बस स्टैंड-भुसौला फुलवारी
-23 अगमकुआं-खगोल वाया मीठापुर बस स्टैंड
-25 कुर्जी-खेमनीचक वाया पोलटेक्निक
-27 गांधी मैदान-बाजार समिति वाया फ्रेजर रोड
बिना नया आवेदन प्राधिकार कुछ नहीं कर सकता
लोगों की सुविधा को नये रूट का सृजन किया. ऑपरेटरों के पीछे हट जाने से कई रूटों में परिचालन नहीं शुरू हो पाया है. जब तक परमिट के लिए नया आवेदन नहीं आयेगा, प्राधिकार कुछ नहीं कर सकता है.
सुशील कुमार,सचिव, आरटीए
केवल दो रूटों पर पथ परिवहन निगम चला रहा बस
पथ परिवहन निगम इन दिनों केवल दो रूट पर बस चला रही है. इनमें एक रुट 33 है, जो गांधी मैदान से बिहटा वाया बांस घाट, कुर्जी, दीघा, दानापुर और मनेर जाती है. दूसरा रूट 28 है, जो गांधी मैदान से हाजीपुर वाया पीएमसीएच, सुल्तानगंज, आलमगंज और गांधी सेतु जाती है.
केवल एक रूट में मिला है नया परमिट
पिछले तीन वर्षों में अब तक केवल एक मार्ग रुट संख्या 11 पर पांच नये परमिट जारी किये गये हैं. पहले इस रूट पर 11 बसें चल रही थी, अब 16 बसें चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें