36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पिस्टल देखने की छीना झपटी में चली थी गोली

जिला पार्षद विजय शंकर सिंह का भगीना है घायल पटना : आपराधिक छवि वाले युवक विदेशी असलहों को काफी तरजीह देते हैं. मोटी रकम देकर तस्करों से खरीदते हैं और कमर में लगाना इनका शौक होता है. कुछ ऐसा ही शौक अथमलगोला के रहने वाले सौरव सिंह का भी था. उसने हाल में ही मेड […]

जिला पार्षद विजय शंकर सिंह का भगीना है घायल
पटना : आपराधिक छवि वाले युवक विदेशी असलहों को काफी तरजीह देते हैं. मोटी रकम देकर तस्करों से खरीदते हैं और कमर में लगाना इनका शौक
होता है. कुछ ऐसा ही शौक अथमलगोला के रहने वाले सौरव सिंह का भी था. उसने हाल में ही मेड इन स्पेन की ऑटोमैटिक पिस्टल
मंगायी थी. इसी को देखने की होड़ में शनिवार की रात पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के लोहा पार्क के पास एक चाय दुकान पर सौरभ पिस्टल लेकर पहुंचा था. उसके अन्य दोस्त भी वहां आये थे. सभी सौरभ की पिस्टल देखना चाह रहे थे.
मजाक में ही हाथ से छीना-झपट्टी कर रहे थे, इस दौरान पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली सौरभ की जांघ में लगी. उसका इलाज कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आस्था लोक अस्पताल में चल रहा है. उसे 7.65 प्वाइंट की गोली लगी है. वहीं पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में गौतम, रवि कुमार, कन्हैया कुमार, संदीप राज, धीरज शामिल है. सौरभ सिसौदिया व विकास कुमार सुबह में ही गिरफ्तार हो गया था. गोली लगने से घायल सौरभ का इलाज जारी है. सौरभ का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है.
सौरभ सिंह को गोली लगने के बाद पटना पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस ने पिस्टल व चार कारतूस मौके से बरामद किया था. इसके बाद घायल युवक से पूछताछ के बाद उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. छानबीन में पता चला है कि ये सभी बाइकर्स गैंग के सदस्य हैं. रात में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए लोहा पार्क के पास एकत्रित हुए थे. पुलिस ने इस मामले में सौरभ सिंह को भी आरोपित बनाया है.
वहीं सौरभ के मामा व जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि गिरफ्तार किये गये अन्य युवक सौरभ को फंसा रहे हैं. इसके पास पिस्टल नहीं थी, दूसरे के पास थी. सौरभ ग्रेजुएशन करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है और एक कोचिंग सेंटर में पढ़ता है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें