32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार : राज्य में सिपाही भर्ती की परीक्षा हुई रद्द, अब नये सिरे से की जायेगी बहाली

पटना : राज्य में सिपाही के 11865 पदों पर होने वाली बहाली को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. गृह विभाग ने परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की थी. इसके आलाेक में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने परीक्षा रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही व अग्निशमन […]

पटना : राज्य में सिपाही के 11865 पदों पर होने वाली बहाली को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. गृह विभाग ने परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की थी. इसके आलाेक में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने परीक्षा रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही व अग्निशमन सेवा में इन 11865 पदों के लिए 25 नवंबर और दो दिसंबर को लिखित परीक्षा की तैयारी की जा चुकी थी.
29 अक्टूबर को आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिये गये थे. अब यह भर्ती नये सिरे से होगी. इसके लिए दोबारा विज्ञापन निकाला जायेगा. परीक्षा रद्द करने की जानकारी पर्षद की वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गयी है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 25 मई, 2018 को बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी एवं पुलिस की अन्य इकाइयों में सिपाही पद (वेतनमान 5200 -20200 पीबी 1, ग्रेड पे 2000 छठा वेतन आयोग के अनुसार ) में 9900 तथा समान वेतनमान में बिहार अग्निशमन सेवा में फायरमैन पद में 1965 रिक्तियों के लिए विज्ञापन (संख्या 2/2018) जारी किया था.
सिपाही आैर फायरमैन के लिए आवेदन की प्रक्रिया संयुक्त रूप से 28 मई 2018 से प्रारंभ हुई थी. इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गयी थी. न्यूनतम आयु 18 तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष थी. आरक्षण वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी थी. 23 अक्टूबर 2018 को इसका लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया.
दो पाली की परीक्षा 25 नवंबर को सुबह नौ से 12 और दोपहर दो बजे से चार बजे संपन्न होनी थी. दो दिसंबर को तीसरी पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे होनी थी. 31 अक्टूबर को उन आवेदकों की सूची भी चयन पर्षद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी जिनके आवेदन खारिज कर दिये थे. इनकी संख्या 14 हजार से अधिक है.
आवेदकों को लेकर होगा विचार
सिपाही बहाली की प्रक्रिया रद्द करने से आठ लाख से अधिक युवाओं के अरमानों पर पानी फिर गया है. वह महीनों से इस परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. फार्म भरने में ही हजारों रुपये खर्च हो गये. सूत्रों के अनुसार सिपाही के 9900 तथा फायरमैन के 1965 पदों के लिए जब भी आवेदन मांगे जायेंगे इन आवेदकों को कुछ राहत मिल सकती है. चयन पर्षद पात्र आवेदकों से आवेदन शुल्क न ले अथवा राहत देने का कोई अन्य रास्ता भी निकाल सकती है.
किस वर्ग के लिए कितने पद आरक्षित
कोटि सामान्य सिपाही फायरमैन
सामान्य वर्ग 4950 987
अनुसूचित जाति 1584 314
अनुसूचित जनजाति 99 19
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1782 359
पिछड़ा वर्ग 1188 225
पिछड़े वर्गों की महिला 297 61
योग 9900 1965
अधिसूचना में नहीं है भर्ती निरस्त करने का कारण
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती ) के अध्यक्ष ने शुक्रवार को सिपाही और फायरमैन के पदों के लिए जारी विज्ञापन काे रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी. इसमें यह तो बताया गया है कि यह अधिसूचना डीजीपी द्वारा नौ नवंबर को जारी आदेश पत्रांक 811 /पी03 के क्रम में जारी की गयी है. भर्ती रद्द करने का कारण नहीं बताया गया है. अधिसूचना में 25 नवंबर और दो दिसंबर को प्रस्तावित परीक्षा भी रदद् करने की जानकारी दी गयी है.
25 नवंबर और दो दिसंबर को लिखित परीक्षा की थी तैयारी
11865 पदों के लिए सिपाही-फायरमैन की होनी थी बहाली
08 लाख अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी हो गया था जारी
बहाली के नियमों में होंगे बदलाव: डीजीपी
सिपाही की बहाली के लिए नियमों में बदलाव की तैयारी की जा रही है. पुलिस बल की गुणवत्ता और संवेदनशीलता को बेहतर बनाने के लिए मापदंड नये सिरे से बनाये जाने हैं. इसी कारण गृह विभाग ने निर्णय लिया है कि गुड पुलिसिंग के लिए नियमों में बदलाव किया जाये. डीजीपी केएस द्विवेदी ने कहा कि बहाली के नियमों में बदलाव पर विचार किया जा रहा है. बदलाव के बाद दोबारा बहाली की अधियाचना भेजी जायेगी.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें