36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विद्यालय में मासूम हत्या मामला:छात्रा ने कबूला गार्ड से था संबंध, कहा, अभिमन्यु कॉपी-किताब फाड़ देता था, गुस्से में दबा दिया गला

फतुहा के शेफाली इंटरनेशनल विद्यालय में मासूम के हत्या मामले में गिरफ्तार छात्रा ने हत्या की बात स्वीकारी पटना : फतुहा के शेफाली इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय में नर्सरी छात्र अभिमन्यु की हत्या मामले में आठवीं की एक छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्रा ने हत्या का आरोप कुबूल कर लिया है, लेकिन वह […]

फतुहा के शेफाली इंटरनेशनल विद्यालय में मासूम के हत्या मामले में गिरफ्तार छात्रा ने हत्या की बात स्वीकारी
पटना : फतुहा के शेफाली इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय में नर्सरी छात्र अभिमन्यु की हत्या मामले में आठवीं की एक छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. छात्रा ने हत्या का आरोप कुबूल कर लिया है, लेकिन वह जो कारण बता रही है, किसी को हजम नहीं हो रहा है.
छात्रा का कहना है कि अभिमन्यु उसकी कॉपी-किताब को फाड़ देता था. कलम व पेंसिल भी गायब कर देता था, इसी वजह से गुस्से में उसने गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. हालांकि पुलिस की तफ्तीश जारी है. आरोपी छात्रा के साथ-साथ छात्रावास की दो अन्य छात्राओं से पूछताछ की जा रही है. फतुहा के रसलपुर निवासी राकेश कुमार उर्फ भीम का छह साल का बेटा अभिमन्यु अपनी दो बहनों प्रीति व मुस्कान के साथ स्कूल में ही रह कर पढ़ाई करता था. पकड़ी गयी छात्रा के बारे में बताया जाता है कि रविवार की रात उसने प्रीति व मुस्कान को जबरन अपनी बेड पर सोने के लिए मजबूर कर दिया. उक्त छात्रा के कहने पर प्रीति व मुस्कान उसके बेड पर सो गयी और अगले दिन सोमवार को अभिमन्यु मृत स्थिति में बेड पर मिला. उसके शरीर पर नाखून के निशान थे और गला दबा कर हत्या की गयी थी.
पुलिस जांच पर उठाया सवाल
अभिमन्यु के चाचा संतोष कुमार सिंह व अन्य परिजनों ने जांच को लेकर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि उसके भतीजे की हत्या में स्कूल संचालक लक्की सिंह भी शामिल है. लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाया कि लक्की सिंह हमेशा छात्रावास में आता था और वार्डन के कमरे में बैठ कर उसके बेटे व छात्राओं के साथ टीवी देखता था. लक्की सिंह का नाम भी प्राथमिकी में दर्ज है. परिजनों ने ग्रामीण एसपी के कार्यालय में जाकर उनसे लक्की की भी गिरफ्तारी करने की मांग की है. इस पर ग्रामीण एसपी ने समझाया कि पूरे मामले की जांच चल रही है, जो भी दोषी होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.
छात्रा ने कबूला गार्ड से था संबंध
फतुहा : आरोपित छात्रा ने पूछताछ में दौलतपुर
फतुहा निवासी गार्ड पप्पू के साथ संबंध को भी स्वीकार कर लिया है.
घटना के एक सप्ताह पूर्व ही स्कूल प्रबंधन को गार्ड और छात्रा के साथ संबंध की जानकारी हुई थी तो उसे प्रबंधन द्वारा हटा दिया गया था. इस घटना के बाद से गार्ड पप्पू फरार चल रहा है. इतना ही नहीं छात्रा ने बताया कि पप्पू के सहारे कई बाहरी लड़के का आना-जाना भी हॉस्टल में था.
क्या है प्राथमिकी में : अभिमन्यु के चाचा संतोष कुमार सिंह ने फतुहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 18 लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है. संतोष ने लिखित जानकारी दी है कि उसका भतीजा अभिमन्यु अपनी बहन प्रीति व चचेरी बहन मुस्कान के साथ शेफाली इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता था. उसकी हत्या गला दबा कर की गयी है.
मुझे पूरा विश्वास है कि स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य आनंद कुमार सिंह, निदेशक कुणाल गौतम, शशिधर शर्मा, चंद्रभूषण सिंह, अरविंद कुमार, रानू सिंह, राहुल कुमार, अभिमन्यु कुमार, पप्पू कुमार, कौशल कुमार, लक्की सिंह, कशिश राज, अनिता देवी, अखिलेश व तीन छात्राओं ने मिल कर गला दबा कर हत्या कर दी है.
क्या है प्राथमिकी में : अभिमन्यु के चाचा संतोष कुमार सिंह ने फतुहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 18 लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया है. संतोष ने लिखित जानकारी दी है कि उसका भतीजा अभिमन्यु अपनी बहन प्रीति व चचेरी बहन मुस्कान के साथ शेफाली इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता था. उसकी हत्या गला दबा कर की गयी है.
मुझे पूरा विश्वास है कि स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य आनंद कुमार सिंह, निदेशक कुणाल गौतम, शशिधर शर्मा, चंद्रभूषण सिंह, अरविंद कुमार, रानू सिंह, राहुल कुमार, अभिमन्यु कुमार, पप्पू कुमार, कौशल कुमार, लक्की सिंह, कशिश राज, अनिता देवी, अखिलेश व तीन छात्राओं ने मिल कर गला दबा कर हत्या कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें