10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू के ठिकानों पर छापेमारी के आईने में जेल जाने वाले बयान के मायने, पढ़ें

आशुतोष कुमार पांडेय @ पटना बिहार की सियासत में इन दिनों लगातार चर्चा के केंद्र में राजद सुप्रीमो लालू यादव बने हुए हैं. पांच जुलाई को राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पार्टी स्थापना दिवस पर लालू ने जब कार्यकर्ताओं से पूछा कि अगर हम रैली से पहले जेल चले जायेंगे, तो तुम लोग क्या […]

आशुतोष कुमार पांडेय @ पटना

बिहार की सियासत में इन दिनों लगातार चर्चा के केंद्र में राजद सुप्रीमो लालू यादव बने हुए हैं. पांच जुलाई को राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पार्टी स्थापना दिवस पर लालू ने जब कार्यकर्ताओं से पूछा कि अगर हम रैली से पहले जेल चले जायेंगे, तो तुम लोग क्या करोगे. कार्यकर्ताओं की आवाज आयी कि हमलोग संघर्ष करेंगे. लालू ने दोबारा जोर देकर पूछा फिर पूछा सच बताओ तुम लोग क्या करोगे ? फिर कार्यकर्ताओं ने वही जवाब दिया. उसके बाद लालू प्रसाद बोले कि तुम लोग ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’ के लिए संघर्ष करोगे. अब जरा लालू के इस बयान के मायने को शुक्रवार सुबह से शुरू हुई सीबीआई की छापेमारी के आईने में देखने की जरूरत है. राजनीतिक जानकारों की मानें, तो लालू को आभास हो गया है कि उन्हें जेल जाना पड़ सकता है ? उन्हाेंने हर एक कार्यकर्ता से ‘लालू’ बनने की अपील भी की थी.

रेल मंत्री रहते वक्त का है मामला

छापेमारी की घटना को देखें, तो राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेनामी संपत्ति को लेकर मुश्किलें बढ़ गयी हैं. शुक्रवार सुबह से ही सीबीआई इस सिलसिले में दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम के 12 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. लालू यादव की बेनामी संपत्ति को लेकरभाजपा नेता सुशील मोदी लगातार खुलासा करते रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, लालू प्रसाद मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी भी दे चुके हैं. इस बीच सीबीआई की यह कार्रवाई काफी मायने रखती है. सीबीआई ने 2006 में रेलमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटों के साथ आइआरसीटीसी के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन सभी लोगों पर रांची और पुरी में रेलमंत्रालय द्वारा होटल बनाने के लिए जारी टेंडर में धांधली का आरोप है. उस दौरान लालू प्रसाद रेल मंत्री थे.

लालू प्रसाद की आशंका

लालू प्रसाद ने राजद स्थापना दिवस पर केंद्र सरकार और भाजपा पर जम कर निशाना साधा और साफ कहा कि ‘वे लोग’ लालू को हटाना चाहते हैं और हम भाजपा को. हमारा नारा है, ‘भाजपा हटाओ, देश बचाओ’. लालू ने उस दिन कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में रैली है, 26 अगस्त को ही पटना पहुंच जाना है. रैली को लेकर कार्यकर्ताओं से एक दिन पहले पहुंचने की अपील. उनसे जेल जाने का सवाल और उसके ठीक दो दिन बाद सीबीआई द्वारा 12 ठिकानों पर छापेमारी. यह पूरा घटनाक्रम लालू की जेल जानेवाली आशंका को बल प्रदान करता है. हालांकि, एक घटना और है, जो लालू की इस आशंका को सही ठहराने में मदद करती है.

कोर्ट ने पेशी में छूट देने से किया था मना

हाल में रांची सीबीआई की विशेष अदालत में जब लालू यादव पेश हुए, तो उन्होंने कोर्ट से यहअपीलकरकहा कि उन्हें पेशी में छूट दी जाये. कानूनी जानकारों की मानें, तो वैसे बिहार सरकार और महागठबंधन में जितनी ताकत लालू की हो, लेकिन विशेष अदालत में लालू पूरी तरह असहाय दिखे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने वहां अपना परिचय देते हुए कहा था कि वह पॉलिटिकल आदमी हैं, राष्ट्रपति चुनाव है, रैली करनी है. मुझे डे बाई डे हियरिंग में पेशी से मुक्त किया जाये. मैं जिद नहीं कर रहा. हुजूर से आग्रह है कि इसे एकोमोडेट किया जाये. उसके बाद कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, नौ महीने के भीतर सुनवाई पूरी करनी है, इसलिए उन्हें सुनवाई में आना ही पड़ेगा. सीबीआई के विशेष कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद से लालू पर इसका सीधा असर देखा जा रहा है.

पूर्व में हुई थी छापेमारी

इससे पूर्व आयकर विभाग ने 16 मई को सुबह लालू प्रसाद यादव के 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इनकम टैक्स ने दिल्ली, गुड़गांव के इलाकों में छापेमारी की थी, इस दौरान लगभग 1000 करोड़ की संपत्ति पर छापेमारी की गयी थी. इस छापेमारी में कटियार फैमिली, कोचर फैमिली और सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी की गयी थी. लालू यादव के बेनामी संपत्ति को लेकर आयकर विभाग ने जो छापेमारी की थी. उसमें लालू यादव की बेटी-दामाद के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इसके अलावा लालू के सहयोगी पीसी गुप्ता के संबंधियों के यहां भी छापेमारी हुई थी.

यह भी पढ़ें-
लालू के ठिकानों पर छापेमारी के बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी तेज, आवास पर पसरा सन्नाटा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel