34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पीयू छात्र संघ चुनाव : किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज

सुबह आठ से दोपहर दो बजे के बीच डाले जायेंगे वोट पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर आज सुबह आठ से दोपहर दो बजे के बीच वोट डाले जायेंगे. शाम चार बजे से काउंटिंग होगी और देर रात सभी पदों के लिए विजेता प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी. इससे पूर्व ही […]

सुबह आठ से दोपहर दो बजे के बीच डाले जायेंगे वोट
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर आज सुबह आठ से दोपहर दो बजे के बीच वोट डाले जायेंगे. शाम चार बजे से काउंटिंग होगी और देर रात सभी पदों के लिए विजेता प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जायेगी.
इससे पूर्व ही काउंसिल मेंबर्स की जीत की घोषणा कर दी जायेगी. कला ए‌वं शिल्प महाविद्यालय के ऊपरी तल पर काउंटिंग होगी. चुनाव को लेकर पीयू में धारा 144 लागू है, सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. किसी भी तरह की असंवैधानिक हरकत करने पर संबंधित व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. हर बूथ पर वोटर लिस्ट टंगा रहेगा. एक व्यक्ति वहां छात्रों की सहायता के लिए रहेगा. समस्या होने पर छात्र प्राचार्य या चुनाव पदाधिकारी से संपर्क कर पायेंगे. वोटिंग होने पर बैलेट बॉक्स को प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि के सामने सील किया जायेगा.
बैलेट बॉक्स कई केंद्रों पर रिसीव हुए हैं और कई पर अब भी यह प्रक्रिया जारी है. काउंटिंग की जगह भी कैंडिडेट व उनके प्रतिनिधि रह सकेंगे. हर बूथ पर तीन शिक्षक, एक असिस्टेंट, एक फोर्थ ग्रेड कर्मी भी रहेंगे. छात्र संघ चुनाव को लेकर कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह अपने अधिकारियों के संग देर रात तक बूथों का जायजा लेते रहे. विभिन्न कॉलेजों में डॉग स्क्वायड टीम ने भी निरीक्षण किया. सभी 50 बूथों पर बैलेट बॉक्स पहुंच गये हैं. वहीं सुबह 6:30 बजे तक सभी केंद्रों पर बैलेट पेपर पहुंच जायेंगे.
सेंट्रल पैनल के प्रत्याशियों की फाइनल सूची
अध्यक्ष
1. आयुष
2. अमित रंजन
3. अंजलि सिन्हा
4. मनीष कुमार
5. मुकुल कुमार
6. नीरज कुमार यादव
7. नीरज कुमार नंदन
8. प्राची
9. रौशन कुमार
10. संतोष कुमार
11. सुनील राज
12. वरुणी पूर्वा
उपाध्यक्ष
1. अनुश्री
2. गुलाम रब्बानी
3. निशांत कुमार
4. प्रिय रंजन कुमार
5. रितेश कुमार
6. रोहित राज
7. सचिन मिश्रा
8. सुमित कुमार गुप्ता
9. विवेक कुमार पटेल
महासचिव
1. अग्रिमा राज
2. अपूर्वा प्रकाश झा
3. बबलू कुमार
4. एमडी सबा करीम
5. प्रियंका श्रीवास्तव
6. उज्ज्वल कुमार
7. विकास आनंद
सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम, धारा 144 लागू
संयुक्त सचिव
1. अमीर राजा
2. अभिनव कुमार
3. चंदन कुमार
4. हंसीका दयाल
5. सन्नी कुमार
6. उज्ज्वल कुमार
कोषाध्यक्ष
1. अाकाश श्रीवास्तव
2. अभिषेक कुमार
3. अमरेश कुमार
4. कोमल कुमारी
5. निशांत कुमार
6. राहुल कुमार
7. रौशन कुमार राजा
8. विक्की कुमार
9. वाजिद शम्स
वोट डालने से पहले जान लें
अपनी क्रम संख्या वेबसाइट या कॉलेज में टंगे वोटर लिस्ट से नोट कर लें
– बूथ के बाहर वोटर लिस्ट की एक कॉपी मौजूद रहेगी
– इसी लिस्ट के सीरियल नंबर और आइकार्ड के अनुसार छात्र हॉल में चिह्नित किये जायेंगे
– चुनाव पदाधिकारी आइकार्ड चेक करेंगे और क्रम संख्या को चिह्नित करेंगे.
– इसके बाद उन्हें बैलेट पेपर उपलब्ध कराया जायेगा
– प्रत्याशी के नाम के सामने के निर्धारित स्थान में क्रॉस करके वोट करें
– एक से अधिक प्रत्याशी के नाम के सामने क्रॉस होगा, तो वोट रद्द होगा
– बैलेट पेपर को फोल्ड कर उसे बॉक्स में डालेंगे
सेंट्रल पैनल पद केउम्मीदवारों की नयी संख्या
पदसंख्या
अध्यक्ष12
उपाध्यक्ष 9
महासचिव 7
पदसंख्या
कोषाध्यक्ष 9
संयुक्त सचिव 6
कुल प्रत्याशी 43
कितने बूथ व छात्रों की संख्या
कॉलेज-विभाग बूथ वोटर्स काउंसेलर
– पटना वीमेंस कॉलेज 7 4752 5
– मगध महिला कॉलेज 8 3393 3
– बीएन कॉलेज 6 2442 2
– पटना कॉलेज 5 2187 2
– वाणिज्य महाविद्यालय 4 1514 2
– सायंस कॉलेज 4 1755 2
– आर्ट कॉलेज 1 211 1
– पटना ट्रेनिंग कॉलेज 1 188 1
– वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज 1 197 1
– पटना लॉ कॉलेज 2 819 1
– पीजी विभाग साइंस 3 846 1
– पीजी विभाग सोशल साइंस 4 1842 2
– पीजी विभाग ह्युमनिटीज 2 578 1
– पीजी कॉमर्स, एजुकेशन व लॉ 2 510 1
– कुल 50 21234 25

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें