31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गैर-गुजरातियों पर हमला मामले में बिहार में गरमायी सियासत

पटना : गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर हो रहे हमले को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. अब तक जहां बीजेपी कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्पेश ठाकोर के संरक्षण में चलने वाली ‘ठाकोर सेना’ के बहाने कांग्रेस को घेरने में लगे थे. […]

पटना : गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों पर हो रहे हमले को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. अब तक जहां बीजेपी कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्पेश ठाकोर के संरक्षण में चलने वाली ‘ठाकोर सेना’ के बहाने कांग्रेस को घेरने में लगे थे. वहीं, इसका जवाब देते हुए कांग्रेस ने भी भाजपा को घेरने का प्रयास किया है.

https://t.co/R9pm8mik39

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि मासूम लोगों से इस तरह से बरताव नहीं किया जाना चाहिए, वे भी भारतीय हैं. यदि यह किसी क्षेत्र में शुरू होता है, तो यह दूसरे क्षेत्र में भी होगा. जिसका एक उदाहरण मुंबई है. अगर कोई अपराध करता है तो कानून को अपना कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि 1-2 लोगों ने अपराध किया है, तो सभी लोगों को लक्षित नहीं किया जाना चाहिए. अगर वे निर्दोष हैं, तो उन्हें संरक्षित किया जाना चाहिए. राज्य सरकार को जांच और समाधान मिलना चाहिए.

https://t.co/CTuYRRZg1s

दूसरी आेर, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुजरात में उत्तर भारतीय लोगों को निशाना बनाए जाने की घटना के लिए कांग्रेस पर दोषारोपण किया. उन्होंने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ आपने गुजरात के कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकुर को बिहार कांग्रेस का सहप्रभारी नियुक्त किया और उनकी सेना (गुजरात क्षत्रिय ठाकोर सेना) बिहार के लोगों को गुजरात से बाहर करने में जुटी है.’

जदयू प्रवक्ता के आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी को पत्र लिखने के बदले उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि नीतीश गठबंधन की सरकार चला रहे हैं जिसमें भाजपा साझेदार है और गुजरात में भाजपा की ही सरकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें