33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : छोटे शहरों में अधिक सुरक्षित हैं लोग, महिलाओं से संबंधित अपराध में आयी है कमी

अनुज शर्मा पटना : राज्य के बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहर-कस्बाें में लोग अधिक सुरक्षित हैं. इस बात की पुष्टि एससीआरबी के 2019 के आंकड़े कर रहे हैं. ऐसे में छोटे शहर और गांव छोड़कर बड़े शहर में आशियाना तलाशने वालों को झटका लग सकता है. कई छोटे जिलों में बड़े अपराध की […]

अनुज शर्मा
पटना : राज्य के बड़े शहरों की तुलना में छोटे शहर-कस्बाें में लोग अधिक सुरक्षित हैं. इस बात की पुष्टि एससीआरबी के 2019 के आंकड़े कर रहे हैं. ऐसे में छोटे शहर और गांव छोड़कर बड़े शहर में आशियाना तलाशने वालों को झटका लग सकता है.
कई छोटे जिलों में बड़े अपराध की संख्या शून्य या इक्का दुक्का हैं. 2018 की तुलना में राज्य की कानून व्यवस्था में भी बहुत सुधार हुआ है. 11 जिलों में रोड डकैती की एक भी वारदात नहीं हुई. नौ में इनकी संख्या एक तथा करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में पांच से भी कम रोड डकैती हुई है.नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो के 2018 के आंकड़े जारी होने के बाद राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर चल रही बहस के बीच स्टेट क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो सितंबर 2019 तक के आंकड़े जारी कर चुका है.
जिलों में दर्ज कांड की संख्या को मानक मानें तो पटना, गया, भागलपुर या मुजफ्फरपुर की तुलना में शेखपुरा, शिवहर, नवगछिया आदि पुलिस जिला में जनता अधिक सुकून और सुरक्षित नजर आती है. पटना जिला में 228, गया में 122 व मुजफ्फरपुर में 112 लोगों की हत्या दर्ज हुई है. वहीं शिवहर में सात, किशनगंज में 26, जिला सहरसा में हत्या की 27 वारदातहुईं. डकैती की घटनाओं में बक्सर में एक, बगहा, बेतिया, शिवपुर, सहरसा, मुंगेर, शेखपुरा, सुपौल में डकैती की एक भी वारदात नहीं दर्ज है. जमुई में एक, बांका में दो व किशनगंज में दो घटनाएं हुईं. लूट की भी केवल दो वारदात हैं. जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, शिवपुर, नवगछिया, अरवल और सीवान में महिलाएं अधिक सुरक्षित नजर आती हैं.
रेंज 2018 2019
केंद्रीय 41543 34266
शहाबाद 25089 18363
मगध 25513 21058
सारण 24583 18862
चंपारण 22298 16884
तिरहुत 29785 23684
मिथिला 20365 16139
रेंज 2018 2019
कोसी 12849 9517
पूर्णिया 20220 15779
पूर्वी 13181 10392
मुंगेर 12202 9036
बेगूसराय 9781 7491
रेल 5393 4221
(स्रोत: एससीआरबी 2008 से सितंबर 2019 तक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें