36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : घुमड़ते रहे बादल, नहीं बरसा पानी, दस वर्षों में इस साल जुलाई में अब तक सबसे कम बारिश

रूठ रहे बदरा. मौसम की पहेली में दिनभर उलझा रहा शहर, कभी धूप-कभी छांव, फिर लालच देकर उड़े बादल पटना : पटना शहर के लिए मौसम एक अनबूझ पहेली बना हुआ है. अवर्षा की स्थिति ने लोगों को बेचैन कर रखा है. लोगों में बारिश के अभाव में व्याकुलता बढ़ती जा रही है. इधर मॉनसून […]

रूठ रहे बदरा. मौसम की पहेली में दिनभर उलझा रहा शहर, कभी धूप-कभी छांव, फिर लालच देकर उड़े बादल
पटना : पटना शहर के लिए मौसम एक अनबूझ पहेली बना हुआ है. अवर्षा की स्थिति ने लोगों को बेचैन कर रखा है. लोगों में बारिश के अभाव में व्याकुलता बढ़ती जा रही है. इधर मॉनसून एवं मौसम से जुड़ी दुश्वारियों के कई रिकॉर्ड भंग हुए हैं. हाल ही में 20 जुलाई को बीते 36 वर्षों का जुलाई माह में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया था.
अब वर्षा का रिकाॅर्ड भी टूटने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जुलाई माह में अब तक वर्ष 2008 से लेकर 2017 यानी दस सालों में सबसे कम बारिश दर्ज हुई है. बेशक अभी जुलाई को बीतने में आठ दिन का समय शेष है, लेकिन अगले आठ दिन भी मॉनसून मेहरबान नहीं हुआ तो पिछले एक दशक में सबसे कम बारिश दर्ज होगी. बता दें कि अभी तक जिले में कुल 50 एमएम बारिश भी दर्ज नहीं की गयी है.
शहरी क्षेत्र में तो एक दिन भी तेज बारिश नहीं हुई है. पूरे जिले में सूखे की स्थिति बन चुकी है. मौसम केंद्र की मानें तो केवल वर्ष 2013 के जुलाई माह में 53.5 एमएम बारिश दर्ज की गयी थी. इसके अलावा कभी भी जुलाई में दस वर्षों में सौ एमएम से कम बारिश नहीं हुई है.
वर्ष 2017 में 344.7 एमएम हुई थी बारिश
बीते वर्ष बारिश का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा. वर्ष 2017 में जुलाई माह में 344.7 एमएम बारिश हुई थी. इसके अलावा बीते वर्ष जून में भी 125 एमएम बारिश दर्ज की गयी, लेकिन इस बार लगातार रिकॉर्ड खराब हो रहा है. जून में 50 एमएम भी बारिश नहीं हुई, जबकि वर्ष 2008 के जुलाई में दस वर्ष में सबसे अधिक बारिश 498.9 एमएम हुई थी.
घुमड़ते रहे बादल, हर बार बारिश की उम्मीद के बावजूद नहीं बरस रहा पानी
रविवार को दिन भर मौसम बदलता रहा. सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई, जबकि दिन में कई बार कभी धूप कभी बादल आते रहे. कई बार ऐसा लगा कि बारिश हो जायेगी, लेकिन बादलों ने फिर धोखा दे दिया. बारिश नहीं हुई. वहीं शाम को एक बार फिर मौसम सुहाना होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली.
तापमान में गिरावट
रविवार को एक बार फिर तापमान में गिरावट अायी. अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मगर आर्द्रता 70 फीसदी से अधिक रहने के कारण उमस ने लोगों को अधिक परेशान किया. मौसम केंद्र की माने तो अगले दो दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना है. अब मौसम अगर का अनुमान सही रहा तो कम बारिश का रिकॉर्ड टूटने से बच जायेगा. वहीं तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
बीते दस वर्षों में जुलाई में बारिश होने का रिकॉर्ड
2017 344.7
2016 233.7
2015 282.6
2014 187.7
2013 53.5
2012 379.7
2011 102.9
2010 234.2
2009 125.3
2008 498.9
(सभी आंकड़े एमएम में)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें