29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना : प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर अब 23 से लगेगा जुर्माना, वार्डों में शिविर लगा कर जमा किये जायेंगे प्लास्टिक कैरी बैग

वार्डों में शिविर लगा कर जमा किये जायेंगे प्लास्टिक कैरी बैग पटना : सूबे के शहरी निकायों में प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर अब 23 दिसंबर से दंडात्मक प्रावधान व जुर्माना लागू होगा. वन एवं पर्यावरण विभाग की गजट अधिसूचना के मुताबिक 22 दिसंबर को 60 दिन की अवधि पूरी होने की वजह से […]

वार्डों में शिविर लगा कर जमा किये जायेंगे प्लास्टिक कैरी बैग
पटना : सूबे के शहरी निकायों में प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर अब 23 दिसंबर से दंडात्मक प्रावधान व जुर्माना लागू होगा. वन एवं पर्यावरण विभाग की गजट अधिसूचना के मुताबिक 22 दिसंबर को 60 दिन की अवधि पूरी होने की वजह से नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध में निर्णय लिया है. इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों के साथ ही नगर निकायों को चिट्ठी भेज दी गयी है. जुर्माना अवधि से पहले दस दिनों तक वार्डों में शिविर लगा कर कारोबारियों से प्लास्टिक कैरी बैग जमा लिये जायेंगे
गजट अधिसूचना लागू होने में देरी से बदली तिथि
वन एवं पर्यावरण विभाग ने शहरी निकायों में प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए 15 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की थी. इसके मुताबिक गजट अधिसूचना के 60 दिनों की अवधि के बाद सभी शहरी निकाय में इस पर पूर्ण प्रतिबंध लागू होने के साथ ही दंडात्मक प्रावधान लागू होना था. यह तारीख 14 दिसंबर सुनिश्चित की गयी. लेकिन, गजट अधिसूचना 24 अक्टूबर को जारी होने की वजह से दंडात्मक प्रावधान लागू होने की तिथि बढ़ कर 23 दिसंबर हो गयी.
शिविर लगा कर जमा लें प्लास्टिक कैरी बैग
नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी नगर निकायों को पत्र लिख कर कहा है कि वे वार्ड वार शिविर लगा कर व्यापारियों एवं आम लोगों के पास उपलब्ध प्लास्टिक कैरी बैग जमा लें. 23 दिसंबर से अभियान शुरू होने के बाद छापेमारी होने पर जब्ती के साथ जुर्माने की कार्रवाई भी की जायेगी. विभाग ने प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध को लेकर आम जनता के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से अभियान चलाने हेतु जिलाधिकारियों एवं नगर निकायों को डेढ़ करोड़ रुपये का आवंटन उपलब्ध करा दिया है. इनमें 70 फीसदी राशि डीएम जबकि 30 फीसदी राशि नगर निकायों के स्तर पर खर्च की जायेगी.
– अपराध पहली बार जुर्माना दूसरी बार जुर्माना प्रत्येक बार दोहराये जाने पर जुर्माना
– उत्पादन, वितरण, व्यवसाय, भंडारण, विक्रय एवं उपयोग पर 2000 3000 5000
– प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोगकर्ता (वाणिज्यिक) 1500 2500 3500
– प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोगकर्ता (घरेलू) 100 200 500
– मल्टीलेयर पैकेजिंग या प्लास्टिक शीट का उपयोग 2000 3000 5000
– प्लास्टिक अपशिष्ट को खुले में जलाना 2000 3000 5000
– सार्वजनिक स्थानों पर प्लास्टिक अपशिष्ट फैलाना 1000 1500 2000
– निकाय को सूचना दिये बगैर 100 से अधिक लोगों को जमा कर समारोह 1500 2000 2500
(सभी आंकड़े रुपये में)
किस पर प्रतिबंध :
– किसी भी आकार व मोटाई के प्लास्टिक कैरी बैग के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, विक्रय, परिवहन एवं उपयोग पर.
कब से प्रतिबंध :
– 23 से सभी नगर निगम, नगर परिषद व नगर पंचायतों में लागू होगा पूर्ण प्रतिबंध
इन्हें मिलेगी प्रतिबंध से छूट :
– बायो मेडिकल वेस्ट (50 माइक्रोन से अधिक मोटाई के), पैकेज्ड खाद्य पदार्थ, दूध व दूध उत्पादों के पैकेट व प्लास्टिक कंटेनर, पौधशालाओं में पौधा उगाने हेतु प्रयुक्त होने वाले प्लास्टिक बैग (50 माइक्रोन से अधिक मोटाई के).
कौन-कौन आयेंगे दायरे में :
शहरी निकायों के दुकानदार, विक्रेता, थोक विक्रेता, फुटकर विक्रेता, व्यापारी, फेरी वाला अथवा सब्जी वाले आदि.
पांच हजार रुपये तक लगेगा जुर्माना
पूर्ण प्रतिबंध लागू होने के बाद प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर न्यूनतम 100 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक जुर्माना लगेगा. पहली बार गलती करने पर जुर्माना कम होगा, जबकि दूसरी व तीसरी बार उपयोग दोहराये जाने पर जुर्माना राशि बढ़ती चली जायेगी. इसको लेकर सभी नगर निकायों में छापेमारी दल गठित कर प्रतिदिन प्लास्टिक से बने थैलों की जब्ती व जुर्माने का अभियान चलाया जाना है. सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में गठित जिला समीक्षा एवं निगरानी समिति कार्रवाई की साप्ताहिक समीक्षा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें