31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना सिटी : जल-जीवन-हरियाली को जुड़े हाथ से हाथ

पटना सिटी : गायघाट स्थित पीपा पुल हो या अशोक राजपथ की सड़क, पुरानी बाइपास रोड या फिर एनएच की सड़क चारों तरफ हाथ में हाथ थामे कतार में खड़े होकर जल-जीवन-हरियाली का संकल्प लेने के साथ नशामुक्त बिहार बनाने, दहेज व बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने का संकल्प रविवार को लिया गया. […]

पटना सिटी : गायघाट स्थित पीपा पुल हो या अशोक राजपथ की सड़क, पुरानी बाइपास रोड या फिर एनएच की सड़क चारों तरफ हाथ में हाथ थामे कतार में खड़े होकर जल-जीवन-हरियाली का संकल्प लेने के साथ नशामुक्त बिहार बनाने, दहेज व बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने का संकल्प रविवार को लिया गया. सरकारी व निजी विद्यालय के बच्चे, एनसीसी कैडर सिख समाज, धार्मिक गुरु के साथ हर कोई हाथ पकड़े मानव शृंखला बना संकल्प लिया. 300 निजी विद्यालय के बच्चे शामिल हुए.
इसमें प्रमुख तौर होली विजन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संतोष कुमार शर्मा, सर्वोदय इंफैंट एकेडमी के बच्चों ने पौधे का रूप धर हाजीगंज के पास मानव शृंखला बनायी. जिसमें निदेशक कृष्ण किशोर सिंह, प्राचार्य पंकज किशोर सिंह शामिल हुए. हाजीगंज में जीजस एंड मेरी एकेडमी के निदेशक एम्ब्रोस पैट्रिक, सह निदेशक अभिषेक पैट्रिक व प्राचार्य पूजा एन शर्मा बच्चों के साथ शामिल हुए. सुदर्शन सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य एमके सिंह व शिक्षकों के नेतृत्व में मानव श्रृंखला बनाया.
दरगाह रोड स्थित ज्योति शिशु निकेतन द्वारा संचालित टाउन हाइस्कूल के बच्चों ने निदेशक ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू दास के नेतृत्व में बच्चों ने बनाया. इसमें प्राचार्य सोनी वर्मन व खुशनुदी बानो शामिल हुईं. नालंदा मेडिकल कॉलेज के गेट पर प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता की नेतृत्व में तो एसडीओ राजेश रौशन, नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार व एएसपी मनीष कुमार के साथ पुलिसकर्मियों ने पीपा पुल पर अशोक राजपथ से गायघाट होते हुए वैशाली के तेरसिया दियारा तक खड़े हुए. जिसमें सेविका व सहायिका के साथ परियोजना चार की सीडीपीओ कमला सिन्हा, पर्यवेक्षक मनोरमा कुमारी व कुमारी रेणु समेत अन्य शामिल हुईं.
इसी प्रकार अगमकुआं स्थित संयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला में निदेशक व खाद्य महेंद्र प्रताप सिंह व डॉ विनय कुमार सिंह, एनएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ गोपाल के नेतृत्व में शृंखला बनायी गयी. एसडीओ ने बताया कि मानव शृंखला महेंद्रू पोस्ट ऑफिस से अशोक राजपथ पर दीदारगंज होते हुए टेढ़ी पुल सबलपुर तक, कांटी फैक्टरी मोड़ से कुम्हरार पुरानी बाइपास रोड होते हुए जीरो माइल से मसौढ़ी मोड़ तक बाइपास थाना से मानव शृंखला बनायी गयी.
ओरियंटल कॉलेज में प्राचार्य डॉ एस एकबाल अफजल, उप प्राचार्य मो रब्बान अली, डॉ एकबाल अहमद की देखरेख में, रामेश्वर दास पन्ना लाल महिला काॅलेज प्राचार्य डॉ पूनम की नेतृत्व व डॉ अंजू जैन के संचालन में बनायी. मारवाड़ी उच्च विद्यालय के प्राचार्य पुनीत किशोर रजक की अध्यक्षता व अनिल रश्मि के संचालन में बनी. जदयू नेताओं में संजय कुमार राज, राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव, राकेश बल्लभ उर्फ डब्बू यादव, अनंत अरोड़ा, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता ने भी में भागीदारी निभायी.
सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का लिया संकल्प
पटना सिटी : शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी के महंत विजय शंकर गिरि, महापौर प्रतिनिधि शिशिर कुमार, छोटी पटनदेवी के आचार्य अनंत अभिषेक, विवेक, प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, सरदार त्रिलोक सिंह निषाद, अतुल कोचर, आनंद मोहन झा, महाकांत राय, दिलीप पटेल ने शहीद भगत सिंह चौक, मौलाना अमानत हुसैन के नेतृत्व में गुजरी बाजार पर, शाह जाैहर इमाम जाैनी, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली आजाद के नेतृत्व में पूर्व पार्षद लल्लू शर्मा, मिथिलेश कुमार, पटना सिटी प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसो.
के अध्यक्ष शंकर चौधरी, महासचिव केके सिंह, उपाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, सचिव नागेंद्र पांडे राजेंद्र प्रसाद व विवेक माथुर व प्रथम संस्था की ओर से मानव शृंखला में भागीदारी निभायी गयी. पार्षद मनोज कुमार, विनय कुमार बिट्टू समेत अन्य ने भी अपनी भागीदारी निभायी, रेडक्रॉस के चेयरमैन गोबिंद कानोडिया ने तरकारी बाजार के पास मानव शृंखला बनायी. गयी.
नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति ने मोहा मन
फुलवारीशरीफ : सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच (एसएसएम) की साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक में महेश चौधरी द्वारा लिखित एवं निर्देशित नृत्य नाटिका जल, जीवन, हरियाली तभी होगी खुशहाली की प्रस्तुति दोपहर वाल्मी में की गयी. नाटक की शुरुआत मोनिका एवं सौरभ राज के स्वरबद्ध गीत-देशवा के करी गुलजार हो तनी बगिया लगायी द, जिंदगी में आइल बहार हो बगिया लगाई द, पेड़ लगाई जा पर्यावरण के जान बचाई जा… से की गयी. इस नृत्य नाटिका में हरे पेड़ों की कटाई होने के दर्द को दिखाया गया, जिसमें ये पेड़-पौधे कह रहे हैं कि दुनिया वाले तुमने अपने स्वार्थ में अब तक अंधाधुंध पेड़ों की कटाई की है, जिसके कारण प्रकृति ने तुम सबको खतरे की आहट दी है अब तो संभलो और रक्षा करो.
आयो मिलकर अभियान चलाएं
खगौल. संपूर्ण कल्याण विकास समिति की ओर से दल्लूचक बाजार में मिथिलेश कुमार पांडेय द्वारा लिखित व ज्ञानी प्रसाद द्वारा निर्देशित ‘खुशहाली का राज’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक की शुरुआत गीत ‘आओ मिलकर एक अभियान चलाते हैं’ से की गयी. जल-जीवन-हरियाली की बात बताते हैं. जल-जीवन-हरियाली तभी है घर घर हरियाली, पेड़ ही जीवन है, जल बिन जीवन नहीं. कलाकारों में विजय कुमार सिन्हा, अंबिका प्रसाद सिन्हा, मिथिलेश कुमार पांडेय, ज्ञानी प्रसाद, चंद्रदेव प्रसाद, ललित किशोर प्रणामी, लक्ष्मण अकेला रहे.
सड़क किनारे खड़े होकर दिया संदेश, लिया संकल्प
खगौल : नगर पर्षद खगौल से नगर पार्षद व नगर कर्मियों के साथ बालिगा स्कूल, घनश्याम स्कूल, लखनी बिगहा मध्य विद्यालय के बच्चे हाथ में तख्ती लिये सड़क के किनारे खड़े होकर नशा मुक्ति, दहेज प्रथा मिटाना होगा, बाल विवाह बंद करो, जल, जीवन, हरियाली आदि के नारे लगा रहे थे. मानव शृंखला में सभी वर्गों के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया. वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश मुस्तैद दिखे.
जन जारूकता से ही समाज में आयेगा सार्थक बदलाव: मंत्री
फुलवारीशरीफ : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर रविवार को मानव शृंखला निर्माण करने राज्य सरकार के मंत्री श्याम रजक के साथ ही दर्जनों स्कूलों के छात्र-छात्राओं , समाजसेवियों ने कतारबद्ध होकर लोगों को जागरूक किया. स्थानीय विधायक सह उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि जल, जीवन, हरियाली तो मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है. शराब बंदी, बाल विवाह और दहेज कुप्रथा का खत्म करने के लिए जन जागरूकता की आवश्यकता है. मौके पर नगर पर्षद के चेयरमैन आफताब आलम ने कहा, पेड़ तो लगाना ही होगा, तभी हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त स्वस्थ जीवन जी पायेगी.
मदर्स इंटर नेशनल एकेडमी, इस्लामिया हाइस्कूल सहित दर्जनों स्कूलों के स्कूली बच्चों ने भी नारेबाजी की. वहीं परसा बाजार कुरथौल रोड में एसडीवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी निदेशक राजेश्वर प्रसाद, अनिल कुमार के साथ शृंखला बनायी. संपतचक के बैरिया में प्रेमालोक मिशन स्कूल के निदेशक गुरु प्रेम के साथ ही छात्र पटना गया हाइवे पर खड़े हुए. केवाइपी सेंटर रामप्रताप स्मृति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.
वाल्मी के पास पटना जिला ग्राम कचहरी के सचिव व न्यायमित्र ने शृंखला का निर्माण कराया. वहीं पुनपुन सुरक्षा बांध के पास जदयू सेवादल ने हिस्सा लिया. पुनपुन में जदयू सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष , मगध प्रमंडल प्रभारी सह मुखिया सकरैचा पंचायत संतोष कुमार, सौरभ कुमार प्रदेश महासचिव सह प्रभारी जहानाबाद के नेतृत्व में नोडल पदाधिकारी द्वारा सकरैचा पंचायत में चिह्नित की गयी सीमा रेखा तक पूर्ण रूप से मानव शृंखला बनायी गयी. पंचायत के मुखिया संतोष कुमार ने बच्चों को आने-जाने के लिए बस की सुविधा दी. उधर, संपतचक के सोहगी मोड़ के पास उपप्रमुख रंजीत कुमार टप्पू के नेतृत्व में मानव शृंखला का निर्माण कराया गया.
दुनिया को मिला पर्यावरण का संदेश : नीरज कुमार
मोकामा : थाना चौक पर सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने ग्रीन गुब्बारे उड़ाकर मानव शृंखला की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि बिहार ने अभूतपूर्व मानव शृंखला से देश-दुनिया को पर्यावरण का संदेश देने का काम किया है. इस दौरान नप अध्यक्ष टुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे.
इधर जदयू नेता ललन सिंह मोकामा तेराहा बाजार में अजय कुमार, अबध किशोर सिंह आदि समर्थकों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
निजी व सरकारी स्कूल के बच्चे, शिक्षक, जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविकाएं भी शामिल हुईं. मोकामा, हथिदह, मरांची, पंचमहला थाने की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ कतारबद्ध हुई. बीडीओ सतीश कुमार ने राजेंद्र सेतु के पास कमान संभाली. मरांची में जदयू नेता पवन कुमार, अशोक कुमार, पिंकू कुमार, हथिदह में जदयू नेता पहाड़ सिंह, मनीष कुमार आदि कतारबद्ध होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
दानापुर : कतार में खड़े हुए स्कूली बच्चों ने लगाये नारे
दानापुर : रूकनपुरा से सगुना मोड़ शताब्दी पार्क, आरा गोलंबर, शाहपुर पुल , छितनवां पुल व रामजीचक से आरा गोलंबर, दानापुर स्टेशन से दीघा पुल, दानापुर स्टेशन से नेउरा ओपी जाने वाली सड़क पर मानव शृंखला बनायी. सगुना मोड़ पर महादलित के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी कतार में खड़े होकर संदेश दिया.
सगुना मोड़ पर जदयू नेता सह पूर्व विधान पार्षद प्रो गुलाम गौस, हरेंद्र प्रताप, विधायक, कर्नल इशरत नबी, अरुण फौजी, गोला पर जदयू नेता सुभाष प्रसाद सिंह, क्षितिज कुमार गुप्ता, धनेश पटेल, मार्शल बाजार मोड़ पर पार्षद रंजीत कुमार, अनिल कुमार बच्चों के साथ कतार में थे. जेल में कैदियों ने मानव शृंखला बनायी. दीघा-सोनपुर पुल पर 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट गौतम कुमार, अशोक कुमार वर्मा समेत कई जवान कतार में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें