34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

BiharBudget2019 : वित्त मंत्री सुशील मोदी ने 2 लाख 501 करोड़ का पेश किया बजट, …पढ़ें विस्तृत भाषण और बजट

पटना :सुशासन, भ्रष्टाचार एवं अपराध पर जीरो टॉलरेंस, सामाजिक सुधार आंदोलन, मुख्यमंत्री के 7 निश्चय, प्रधानमंत्री का बिहार पैकेज तथा सूचना प्रौद्योगिकी का सुशासन में प्रयोग कर बिहार ने देश में एक अलग पहचान बनायी है. आज देश के कई राज्य बिहार के अनेक कार्यक्रमों का अनुसरण कर रहे हैं. बिहार के बारे में अब […]

पटना :सुशासन, भ्रष्टाचार एवं अपराध पर जीरो टॉलरेंस, सामाजिक सुधार आंदोलन, मुख्यमंत्री के 7 निश्चय, प्रधानमंत्री का बिहार पैकेज तथा सूचना प्रौद्योगिकी का सुशासन में प्रयोग कर बिहार ने देश में एक अलग पहचान बनायी है. आज देश के कई राज्य बिहार के अनेक कार्यक्रमों का अनुसरण कर रहे हैं. बिहार के बारे में अब कहा जा सकता है कि What Bihar thinks today, India thinks tomorrow.

विस्तृत भाषण और बजट देखने के लिए यहां क्लिक करें…

वैश्विक अर्थव्यवस्था, भारत की अर्थव्यवस्था तथा बिहार की अर्थव्यवस्था के रुझान एक दूसरे को प्रभावित करते हैं. अमेरिका और चीन के व्यापार युद्ध, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ से अलग होने के निर्णय, यूरोपीय देशों की कमजोर होती अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था कठिन दौर से गुजर रही है. वर्ष 2018 के उत्तरार्ध में वैश्विक अर्थ-व्यवस्था की विकास दर 3.7 प्रतिशत रही और विशेषज्ञों का अनुमान है कि वर्ष 2019 में विकास दर 3.5 प्रतिशत रह जायेगी.

इस निराशाजनक वैश्विक परिदृश्य के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2017-18 में 7.3 प्रतिशत तथा वर्ष 2018-19 में 7.5 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है. आज भारत विश्व की सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है. वर्ष 2013-14 में भारत जहां 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, वहीं आज वह विश्व की 6ठीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. यदि वर्तमान विकास दर जारी रही तो वर्ष 2025 तक भारत, अमेरिका और चीन के बाद दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा.

02:50 PM :जीएसटी में निबंधन के लिए सीमा को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख किया जा रहा है.

02:47 PM :पटना जू में बन रहा है थ्रीडी थियेटर

02:44 PM :वित्त वर्ष 2019-20 में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा 11 मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे.

02:41 PM :पीएमसीएच को 5000 बेड का अस्पताल बनाये जाने और सुविधाओं में विस्तार के लिए5540 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति दी गयी है.

02:40 PM :बिहार के 6105 गांवों में ऑप्टिक फाइबर बिछाया जा चुका है.

02:39 PM :बिहार के स्कूली छात्रों के साइकिल योजना के लिए 292 करोड़, पोशाक राशि के लिए 15 सौ करोड़ और सेनेटरी नैपकिन के लिए 300 करोड़ रुपये दिये जायेंगे.

02:38 PM :बिहार में अगले दो सालों में हर घर में बिजली का प्रीपेड मीटर लगाया जायेगा. वित्त वर्ष 2019-20 में ऊर्जा विभाग 8894 करोड़ करेगा खर्च.

02:37 PM :पटना में सीसीटीवी लगाने के लिए 110 करोड़ स्वीकृत किये गये हैं

02:35 PM :देश में सब्जी उत्पादन के मामले में बिहार तीसरे, फल उत्पादन में छठें, आम उत्त्पादन में पांचवें, केला उत्पादन में आठवें स्थान पर है.

02:33 PM :पैक्सों के लिए 1692 करोड़ की योजना को मंजूरी दी गयी है.

02:30 PM :बिहार में सबसे ज्यादा खर्च शिक्षा पर होता है. 34,798 करोड़ रुपये शिक्षा पर, 18 हजार करोड़ रुपये सड़क पर, 15,669 ग्रामीण विकास पर, 11 हजार करोड़ रुपये गृह विभाग पर खर्च किये जायेंगे.

02:28 PM :सुशील मोदी ने केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद जतायी

02:24 PM :दो लाख करोड़ काबजट बिहारमें पेश किया जायेगा.

02:18 PM :बिहारमें शराबबंदी नीति से गरीबों की किस्मत बदली. शराबबंदी की सफलता के बाद बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरुद्ध मुहिम शुरू की.

02:16 PM :बिहार में विकास दर 11 फीसदी दर हासिल करने के बावजूद कुछ लोगेां को नजर नहीं आ रहा विकास

02:14 PM :नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं, सोच काे बदलो तो सितारे बदल जाते हैं, कश्तियां बदलने की जरूरत नहीं, दिशा को बदलो तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं.

02:13 PM :आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार का विकासात्मक व्यय बेहतर

02:12 PM :शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा खर्च करता है बिहार

02:09 PM :बिहार में खुदरा महंगाई दर 2.7 फीसदी है.

02:06 PM :रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार की आर्थिक व्यवस्था अन्य राज्यों से बेहतर

02:04 PM :बिहार को कई राज्य फॉलो कर रहे हैं.

02:02 PM :सुशील मोदी ने शुरू किया बजट भाषण.

02:01 PM :बजट में चार माह का लेखानुदान शामिल है.

02:00 PM : बजट पेश करने के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी विधानसभा पहुंचे. बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 10वीं बार बिहार विधानमंडल में आज वर्ष 2019-20 का वार्षिक बजट पेश कर रहे हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें