38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

देश में सर्वाधिक दूसरे अमीर प्रत्याशी है उदय, कई उम्मीदवारों की पांच साल में तीन गुनी बढ़ गयी संपत्ति, 52 % बढ़ी मांझी की संपत्ति

पटना : राज्य में लोकसभा उम्मीदवारों की संपत्तियों में पिछले पांच साल के दौरान कई गुना बढ़ोतरी हुई है. उम्मीदवारों की एफिडेविट के आधार पर इसका खुलासा एडीआर की रिपोर्ट में किया गया है. देश में सर्वाधिक अमीर प्रत्याशियों में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उदय सिंह हैं. गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई संसदीय क्षेत्रों […]

पटना : राज्य में लोकसभा उम्मीदवारों की संपत्तियों में पिछले पांच साल के दौरान कई गुना बढ़ोतरी हुई है. उम्मीदवारों की एफिडेविट के आधार पर इसका खुलासा एडीआर की रिपोर्ट में किया गया है. देश में सर्वाधिक अमीर प्रत्याशियों में दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उदय सिंह हैं. गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई संसदीय क्षेत्रों में पहले चरण का चुनाव हो चुका है.
इन क्षेत्रों के जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2014 के साथ ही इस बार वर्ष 2019 में चुनाव लड़ा, उनमें जयप्रकाश नारायण यादव, सुशील सिंह, जीतनराम मांझी, चिराग कुमार पासवान शामिल हैं. इस वर्ष खड़े भूदेव चौधरी ने वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ा था.
52 % बढ़ी मांझी की संपत्ति
– गया से हम के उम्मीदवार जीतनराम मांझी की संपत्ति वर्ष 2014 में 23 लाख 60 हजार 142 रुपये थी. यह वर्ष 2019 में बढ़कर 45 लाख 94 हजार 156 रुपये हो गयी. ऐसे में इसमें करीब 52 % की बढ़ोतरी हुई.
– भाजपा से औरंगाबाद के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह की संपत्ति वर्ष 2014 में 12 करोड़ 78 लाख 45 हजार 854 रुपये थी. यह वर्ष 2019 में बढ़कर 16 करोड़ 78 लाख 95 हजार 109 रुपये हो गयी. इस तरह उनकी संपत्ति में करीब 31 फीसदी का इजाफा हुआ.
– जमुई से लोजपा उम्मीदवार चिराग कुमार पासवान की संपत्ति वर्ष 2014 में 1 करोड़ 4 लाख 14 हजार 470 रुपये थी. वर्ष 2019 में बढ़कर 1 करोड़ 84 लाख 66 हजार 66 रुपये हो गयी. 77% की बढ़ोतरी हुई.
– जमुई में रालोसपा के उम्मीदवार भूदेव चौधरी की संपत्ति वर्ष 2009 में 40 लाख 79 हजार रुपये थी. 2019 में बढ़कर 1 करोड़ 77 लाख 23 हजार रुपये हो गयी. दस वर्ष में उनकी संपत्ति में 335% की बढ़ोतरी हुई.
– बांका से राजद उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव की संपत्ति वर्ष 2014 में 2 करोड़ 78 लाख 46 हजार 274 रुपये थी. 2019 में बढ़कर 6 करोड़ 87 लाख 39 हजार 932 रुपये हो गयी.
कांग्रेस के 3 सर्वाधिक धनी
अब तक लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र के साथ संपत्ति की घोषणा करनेवालों में देश में सर्वाधिक धनी तीन कांग्रेस पार्टी के हैं. इसमें बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी उदय सिंह दूसरे नंबर पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें