28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

कर्पूरी जयंती पर कर्पूरीग्राम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, विधानमंडल में दी श्रद्धांजलि

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम स्थिति जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की. इस अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए और वहां उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने गोकुल-कर्पूरी-फुलेश्वरी […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम स्थिति जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की. इस अवसर पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए और वहां उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित की. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने गोकुल-कर्पूरी-फुलेश्वरी महाविद्यालय जाकर भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

महाविद्यालय परिसर में बिहार सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं से जन साधारण को अवगत कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गयी विवरणिका ‘अधिकार’ एवं ‘सहायता’ की लगायी गयी प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया. महाविद्यालय परिसर स्थित त्रिमूर्ति भवन में जननायक कर्पूरी ठाकुर के माता-पिता की प्रतिमा एवं उनकी प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री को जननायक कर्पूरी ठाकुर का चित्र एवं जल-जीवन-हरियाली अभियान से संबंधित प्रतीक चिह्न भी भेंट किया गया.

इस अवसर पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी, जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक विद्यासागर निषाद, विधायक राम बालक सिंह, विधान पार्षद दिलीप चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जननायक कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यगण, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबरे, दरभंगा प्रक्षेत्र के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार, समस्तीपुर के जिलाधिकारी शशांक शुभांकर, पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन सहित ग्रामवासी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

विधानमंडल परिसर में भी CM नीतीश ने दी जननायक को श्रद्धांजलि

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर बिहार विधान मंडल परिसर में आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद सहित कई अन्य गणमान्य महानुभावों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, उद्योग मंत्री श्याम रजक, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विधायक ललन पासवान, विधान पार्षद रणवीर नंदन, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, पूर्व विधान पार्षद गुलाम गौस, पूर्व प्रदेश महासचिव नागरिक परिषद अरविंद कुमार सिंह, पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्ररवाल, जिलाधिकारी कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा सहित, बिहार विधानमंडल के सदस्यगण, अन्य गणमान्य लोग एवं वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे. इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन एवं जननायक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित गीतों का गायन किया गया.

इसके अलावा देशरत्न मार्ग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री प्रमोद कुमार, उद्योग मंत्री श्याम रजक, लघु जल संसाधन एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, परिवहन मंत्री संतोष निराला, विधायक ललन पासवान, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री भीम सिंह, पूर्व विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रदेश महासचिव नागरिक परिषद अरविंद कुमार सिंह, बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद विकल, बिहार राज्य भोजपुरी अकादमी के पूर्व अध्यक्षचंद्रभूषण राय, पटना प्रमंडल आयुक्त श्री संजय अग्ररवाल, जिलाधिकारी श्री कुमार रवि, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा सहित अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्तियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग के कलाकारों एवं किलकारी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें