32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार में सिपाही बहाली की परीक्षा रद्द, अब नये सिरे से होगी भर्ती

पटना : राज्य में सिपाही के 11865 पदों पर होने वाली बहाली को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. सिपाही बहाली की प्रक्रिया रद्द करने से आठ लाख से अधिक युवाओं के अरमानों पर पानी फिर गया है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही व अग्नि शमन सेवा में इन 11865 पदों के लिए […]

पटना : राज्य में सिपाही के 11865 पदों पर होने वाली बहाली को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया. सिपाही बहाली की प्रक्रिया रद्द करने से आठ लाख से अधिक युवाओं के अरमानों पर पानी फिर गया है. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा सिपाही व अग्नि शमन सेवा में इन 11865 पदों के लिए 25 नवंबर और दो दिसंबर को लिखित परीक्षा की तैयारी की जा चुकी थी. 29 अक्टूबर को आठ लाख से अधिक अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिये गये थे. अब यह भर्ती नये सिरे से होगी. इसके लिए दोबारा विज्ञापन निकाला जायेगा.

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 25 मई, 2018 को बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी एवं पुलिस की अन्य इकाइयों में सिपाही पद (वेतनमान 5200 -20200 पीबी 1, ग्रेड पे 2000 छठा वेतन आयोग के अनुसार ) में 9900 तथा समान वेतनमान में बिहार अग्नि शमन सेवा में फायर मैन पद में 1965 रिक्तियों के लिए विज्ञापन (संख्या 2/2018)जारी किया था.

सिपाही और फायर मैन के लिए आवेदन की प्रक्रिया संयुक्त रूप से 28 मई 2018 से प्रारंभ हुई थी. इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गयी थी. न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष थी. आरक्षण वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गयी थी. 23 अक्टूबर 2018 को इसका लिखित परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया. दो पाली की परीक्षा 25 नवंबर को सुबह नौ से 12 और दोपहर दो बजे से चार बजे संपन्न होनी थी. दो दिसंबर को तीसरी पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे होनी थी. 31 अक्टूबर को उन आवेदकों की सूची भी चयन पर्षद की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी जिनके आवेदन खारिज कर दिये थे. इनकी संख्या 14 हजार से अधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें