28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

SSP मनु महाराज के लिए चुनौती बने बेखौफ अपराधी, 1 दिन में 5 हत्या और 3 लूट

पटना : बिहार की राजधानी पटना में पदस्थापित एसएसपी मनु महाराज को क्राइम कंट्रोल के लिये जाना जाता है, लेकिन हाल में अपराधियों ने उन्हें कई कांडों को अंजाम देकर खुली चुनौती दी है. राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दिया है. स्थिति यह है कि अपराधियों […]

पटना : बिहार की राजधानी पटना में पदस्थापित एसएसपी मनु महाराज को क्राइम कंट्रोल के लिये जाना जाता है, लेकिन हाल में अपराधियों ने उन्हें कई कांडों को अंजाम देकर खुली चुनौती दी है. राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम दिया है. स्थिति यह है कि अपराधियों ने एक दिन में पांच हत्याएं और लूट की तीन वारदातों से पुलिस महकमे की चिंताएं बढ़ गयी हैं.

खासकर अपराधियों ने राजधानी पटना से सटे ग्रामीण इलाकों को अपना निशाना बनाया है. मोकामा में घोषित अपराधी श्याम सुंदर यादव इलाके के लोगों के लिए आतंक का पर्याय बना हुआ है. औरोप है कि श्याम सुंदर ने शुक्रवार को मोकामा के कन्हाईपुर में उसने बुजुर्ग विधवा की गोली मारकर हत्या कर दी. जमीन लिखवाने के लिए वह महिला पर दबाव डाल रहा था और उसी कारण उसकी हत्या कर दी गयी.

वहींदूसरी ओर मोकामा के अलावा पुनपुन में भी बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. पुनपुन थाना अंतर्गत पोठही में साठ 7 साल के बुजुर्ग योगेंद्र यादव को उनके रिश्तेदारों ने ही पीट पीटकर मार दिया. फसल कटाई से रोके जाने पर योगेंद्र की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया. पटना से सटे गौरीचक के अलावलपुर गांव में भी एक युवक की गला दबाकर हत्या कर देनेका सनसनीखेज मामला सामने आया है. पेशे से चालक बाल्मीकि कुमार की हत्या का मामला भी नहीं सुलझ पाया है. पटना सिटी और फतुहा में भी हत्याएं हुई हैं.

मनेर, फुलवारी, पुनपुन में पांच हत्याओं के अलावा लूट की वारदातें भी संज्ञान में आयी हैं. शुक्रवार से लेकर अभी तक एक दिन में मनेर, पटना, फुलवारी और पुनपुन में लूट की वारदातों को अंजाम दिया, मनेर में रिटायर्ड हवलदार राम विनय शर्मा से एक लाख रुपया अपराधियों ने छीन लिया. पुलिस के रिटायर्ड हवलदार अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. फतुहा में भी बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहे दिनेश कुमार से अपराधियों ने हथियार के बल पर पचास हजार रुपये छीन लिए.

पटना के पास फुलवारी में कार का शीशा तोड़कर एक लाख रुपये उड़ा लिए गये. एक्साइज इंस्पेक्टर मनोज कुमार की पत्नी सुनीता देवी बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर घर जा रही थी. इसी दौरान उनके साथ घटना हो गयी. पुनपुन में भी हथियार के बल पर तीन घरों से नकद और गहनों की लूट की वारदात हुई. पटना शहरी इलाके के कंकड़बाग थाना अंतर्गत बाइपास इलाके में सेल्समैन को गोली मार दी गयी. लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश में लगे अपराधियों ने उन्हें गोली मारी.

यह भी पढ़ें-
जानें, PM मोदी पर शत्रुघ्न सिन्हा के लगातार हमले और उसके सियासी मायने का पूरा सच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें