23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार : अररिया के जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित

पटना : बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव कीतिथि का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने आज उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है. जिसके तहत उपचुनाव के लिए तीन से 10 मई तक नामांकन होगा और 11 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 14 मई तक नाम वापस लिये जा […]

पटना : बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव कीतिथि का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने आज उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है. जिसके तहत उपचुनाव के लिए तीन से 10 मई तक नामांकन होगा और 11 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 14 मई तक नाम वापस लिये जा सकते हैं. 28 मई को वोट डाले जायेंगे और 31 मई को नतीजों की घोषणा कर दी जायेगी. अररिया के जोकीहाट सीट से पूर्व जदयू नेता और वर्तमान राजद सांसद सरफराज आलम विधायक थे. अररिया सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके सरफराज के पिता और सीमांचल के कद्दावर नेता तस्लीमुद्दीन के निधन के बाद इस सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में सरफराज आलम चुनाव जीत गये थे. सरफराज आलम के सांसद बनने के बाद जोकीहाट विधानसभा की सीट खाली हो गयी थी. अब उस पर उपचुनाव होंगे.

सरफराज आलम ने अचानक जदयू छोड़कर राजद का दामन थाम लिया था और उसके बाद राजद ने सरफराज को अररिया लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था. वहीं भाजपा की ओर से प्रदीप सिंह उम्मीदवार बने थे. लोकसभा उपचुनाव में सरफराज आलम ने जीत दर्ज की थी. मार्च महीने में बिहार में जहानाबाद और भभुआ विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव हुए थे, जिसमें जहानाबाद सीट पर राजद ने जीत दर्ज की थी और भभुआ में एनडीए को जीत मिली थी.

अररिया लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा सीटें हैं. इनमें रानीगंज, फारबिसगंज, सिकटी पर एनडीए काबिज है. वहीं, जोकीहाट विधायक के इस्तीफा देने के बाद यहां पर अब उपचुनाव होना है. अररिया सीट कांग्रेस व नरपतगंज राजद के कब्जे में है. पिछले दो दशकों में हुई पांच लोकसभा चुनावों में तीन बार भाजपा, तो दो बार राजद का कब्जा रहा है. बिहार में हुए इन लोकसभा चुनावों में पार्टियों का समीकरण भी बदला है. कभी जदयू, भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है, तो कभी कांग्रेस, राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है.

यह भी पढ़ें-
समस्तीपुर : स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में यात्रियों से लाखों की लूट, सोनपुर-हाजीपुर के बीच लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें