28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पटना : इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा आज से

पटना : इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार से आरंभ हो रही है. इसके लिए पूरे राज्य में 205 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के लिए 1,55,002 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. इनमें 91,798 छात्र व 63,204 छात्राएं शामिल हैं. परीक्षा में पटना जिले के 7,440 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिनके लिए जिले में […]

पटना : इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा शुक्रवार से आरंभ हो रही है. इसके लिए पूरे राज्य में 205 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा के लिए 1,55,002 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. इनमें 91,798 छात्र व 63,204 छात्राएं शामिल हैं. परीक्षा में पटना जिले के 7,440 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं
जिनके लिए जिले में 14 केंद्र बनाये गये हैं. यह जानकारी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है.
परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली का संचालन सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक होगा, जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक चलेगी. पहले दिन पहली पाली में साइंस के विद्यार्थियों की जीव विज्ञान व आट् र्स के विद्यार्थियों की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में आट् र्स के विद्यार्थियों की दर्शनशास्त्र व वोकेशनल के विद्यार्थियों की आरबी हिंदी विषय की परीक्षा होगी.
श्री किशोर ने बताया कि परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. कंट्रोल रूम परीक्षा के अंतिम दिन 20 जुलाई तक सुबह 8:00 से रात 10:00 बजे तक कार्यरत रहेगा. इस दौरान फोन नंबर 0612-2232249, 2227587 या 2229840 पर परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना दी जा सकती है.
छह प्रमंडलों में 16 व तीन में 18 से बंटेंगे मैट्रिक के अंक पत्र
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के परीक्षार्थियों के अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं क्रॉस लिस्ट उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों में प्रमाण पत्र भेजे जा रहे हैं. पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कोसी, तिरहुत व दरभंगा प्रमंडल स्थित जिलों के स्कूल, 16 जुलाई से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों से अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र व क्रॉस लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा पटना, मगध व सारण प्रमंडल में इन प्रमाणपत्रों का वितरण 18 जुलाई को किया जायेगा. आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के अंक पत्र समेत अन्य प्रमाणपत्र व क्रॉस लिस्ट भी सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालयों में उपलब्ध करा दिये गये हैं. स्कूल-कॉलेज संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रमाणपत्रों को प्राप्त कर परीक्षार्थियों के बीच वितरण करेंगे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें