37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार बोर्ड : परीक्षा कार्यक्रम घोषित, एक से इंटर व 20 नवंबर से मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा

पटना : शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की सेंटअप (जांच) परीक्षाओं के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा एक से छह नवंबर तक होगी, जबकि मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 20 से 24 नवंबर तक होगी. […]

पटना : शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की सेंटअप (जांच) परीक्षाओं के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.
इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा एक से छह नवंबर तक होगी, जबकि मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 20 से 24 नवंबर तक होगी. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अभिषेक कुमार ने मंगलवार को बताया कि दोनों परीक्षाएं दो पालियों में होंगी और तीन-तीन घंटे तक चलेंगी. पहली पाली परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1:15 बजे से 4:30 बजे तक होगी.
परीक्षा की शुरुआत में परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी विषयों के प्रश्नपत्र में 50% प्रश्न वस्तुनिष्ठ और शेष प्रश्न लघु एवं दीर्घ उत्तरीय होंगे.
संघ की मूल्यांकन परिषद के सचिव देववंश सिंह की देखरेख में विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रश्नपत्रों की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. संघ के प्रेस प्रबंधक वामेश्वर शर्मा के अनुसार इंटरमीडिएट परीक्षा के प्रश्नपत्र 28 अक्टूबर और 10वीं परीक्षा के प्रश्नपत्र 17 नवंबर तक सभी जिलों में उपलब्ध करा दिये जायेंगे.
सेंटअप टेस्ट का कार्यक्रम
मैट्रिक
20 नवंबर : प्रथम पाली-अंग्रेजी / द्वितीय पाली-सामाजिक विज्ञान (1:15 से 4:00 बजे)
21 नवंबर : प्रथम पाली-मातृभाषा (हिंदी/उर्दू/बांग्ला/मैथिली) / द्वितीय पाली-सामान्य विज्ञान (1:15 से 4:00 बजे)
22 नवंबर : प्रथम पाली-सामान्य गणित / द्वितीय पाली-द्वितीय भाषा-हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी में से कोई एक भाषा एवं अहिंदी भाषियों के लिए हिंदी (द्वितीय) (दोपहर 1:15 से 4:30 बजे)
24 नवंबर : प्रथम पाली-ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, वाणिज्य, मैथिली, संस्कृत, संगीत, ललित कला, नृत्य, फारसी एवं अरबी) (सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक)
इंटरमीडिएट (सायंस, आर्ट्स, कॉमर्स)
1 नवंबर : प्रथम पाली-रसायन विज्ञान (आईएससी), अर्थशास्त्र (आईए व आईकॉम)/ द्वितीय पाली-राजनीति विज्ञान (आईए), बिजनेस स्टडीज (आईकॉम)
2 नवंबर : प्रथम पाली-जीव विज्ञान (आईएससी), गृह विज्ञान (आईए), एंटरप्रेन्योरशिप (आईकॉम) / द्वितीय पाली-भौतिकी (आईएसी), इतिहास (आईए)
3 नवंबर : प्रथम पाली-गणित (आईएससी एंड आईए), संगीत (आईए), एकाउंटेंसी (आईकॉम) / द्वितीय पाली : समाजशास्त्र (आईए), मल्टीमीडिया एवं वेव टेक (आईएससी, आईए एंड आईकॉम)
5 नवंबर : भाषा (आईएससी, आईए एंड आईकॉम) / द्वितीय पाली : मनोविज्ञान (आईए) तर्क शास्त्र (आईए), कंप्यूटर सायंस (आईएससी)
6 नवंबर : प्रथम पाली-एनआरबी एंड एनबी (आईएससी, आईए एंड आईकॉम) / द्वितीय पाली-भूगोल (आईए), योगा एवं फिजीकल एजुकेशन (आईए)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें