31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार से अनंत कुमार का था गहरा लगाव, दो बार बिहार भाजपा के रहे थे प्रभारी

दो बार बिहार भाजपा के प्रभारी रहे थे अनंत, निधन से प्रदेश भाजपा में शोक की लहर पटना : केंद्रीय उर्वरक व रसायन तथा संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार का बिहार से गहरा लगाव था. वे अपने गृह राज्य कर्नाटक में जितने लोकप्रिय थे, उतने ही लोकप्रिय बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भी थे. यहां […]

दो बार बिहार भाजपा के प्रभारी रहे थे अनंत, निधन से प्रदेश भाजपा में शोक की लहर
पटना : केंद्रीय उर्वरक व रसायन तथा संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार का बिहार से गहरा लगाव था. वे अपने गृह राज्य कर्नाटक में जितने लोकप्रिय थे, उतने ही लोकप्रिय बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भी थे. यहां के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं से उनका सीधा संपर्क था.
स्व कुमार दो बार बिहार भाजपा के प्रभारी रहे थे. पहली बार डाॅ सीपी ठाकुर के प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल में वे प्रभारी थे. इसके बाद मंगल पांडेय के अध्यक्षीय कार्यकाल में भी वे बिहार भाजपा के प्रभारी थे. जबकि, वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में अनंत कुमार को बिहार भाजपा का प्रभारी बनाया गया था.
इधर, अनंत कुमार के निधन से बिहार भाजपा में शोक की लहर है. नेताओं ने उनके निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है. कई नेता उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बेंगलुरु गये हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सोमवार को बेंगलुरु पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
सुशील कुमार मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि पार्टी ने एक प्रभावी प्रशासक और कुशल संगठनकर्ता को खो दिया है. उनसे मेरा संबंध 40 साल का था. उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी निधन पर शोक जताया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने शोक जताते हुए कहा कि अनंत कुमार जुझारु नेता थे. उनकी मेहनत की बदौलत कर्नाटक और दक्षिण भारत में पार्टी ने अपना वजूद स्थापित किया था. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि अनंत कुमार कुशल संगठनकर्ता थे. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शोक संदेश में कहा है कि देश ने एक कर्मठ और ईमानदार जननेता को खो दिया है. उनके निधन से न सिर्फ पार्टी, बल्कि देश को बड़ी क्षति हुई है.
इन्होंने जताया शोक
केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, सांसद डॉ सीपी ठाकुर, आरके सिन्हा, विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया, मिथिलेश तिवारी, संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, सह संगठन महामंत्री शिवनारायण जी, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी व विधान पार्षद संजय मयुख, प्रदेश मंत्री रितुराज सिन्हा सहित राधामोहन शर्मा, राजेंद्र सिंह , प्रमोद चन्द्रवंशी, शिवेश राम, पुतुल सिंह, निवेदिता सिंह, अनिल शर्मा, देवेश कुमार, सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, नवल किशोर यादव, संजय टाइगर, प्रेम रंजन पटेल, राजीव रंजन, निखिल आनन्द , सुबोध पासवान, अनामिका सिंह, राजकुमार सिंह आिद नेताओं ने शोक जताया है.
राज्यपाल व सीएम ने जतायी शोक- संवेदना : अनंत कुमार के निधन पर राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक जताया है.
राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि अनंत कुमार अपनी दूरदर्शी राष्ट्रवादी चिन्तनशीलता, अद्भुत प्रशासनिक और सांगठनिक क्षमता तथा संसदीय मामलों की विशेषज्ञता के कारण भारतीय राजनीति में विशिष्ट पहचान थी. वहीं, मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि अनंत कुमार कर्मठ, जुझारू राजनेता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें