28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

14 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें हुईं रद्द, 23 ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव, जानें

11 सितंबर से 20 अक्तूबर तक के लिए रेलवे का रूट प्लान जारी पटना : उत्तर मध्य रेल क्षेत्र के कानपुर व नयी दिल्ली के बीच स्थित टुंडला स्टेशन पर निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. इस निर्माण कार्य की वजह से स्टेशन से गुजरने वाली 14 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द की गयी है. […]

11 सितंबर से 20 अक्तूबर तक के लिए रेलवे का रूट प्लान जारी
पटना : उत्तर मध्य रेल क्षेत्र के कानपुर व नयी दिल्ली के बीच स्थित टुंडला स्टेशन पर निर्माण कार्य पूरा किया जाना है. इस निर्माण कार्य की वजह से स्टेशन से गुजरने वाली 14 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द की गयी है. वहीं, 23 एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर-अजमेर-राजेंद्र नगर के बीच चलने वाली जियारत एक्सप्रेस को 11 सितंबर से 16 अक्तूबर के बीच रद्द की गयी है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है.
जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल परिचालन बाधित
समस्तीपुर : दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के समस्तीपुर जंक्शन के होम सिग्नल के पास मंगलवार की सुबह 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. इसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. इसका असर ट्रेनों पर भी दिखा. इसके कारण दरभंगा-सिकंदराबाद, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व समस्तीपुर सवारी गाड़ी विलंब से समस्तीपुर जंक्शन पहुंची. इससे लगभग दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित था. इसके बाद सुबह 9.20 बजे ट्रेन को समस्तीपुर जंक्शन से रवाना किया गया. इसके बाद पीछे खड़ी ट्रेनों को समस्तीपुर लाया गया. स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन को शंटिंग इंजन के सहारे समस्तीपुर जंक्शन लाया गया.
ट्रेन संख्या कहां से कहां तक रद्द की तिथि
– 12395 राजेंद्र नगर-अजमेर 11, 18, 25 सितंबर व 2, 9, 16 अक्तूबर
– 12396 अजमेर-राजेंद्र नगर 12, 19, 26 सितंबर व 3, 10, 17 अक्तूबर
– 13413 मालदा टाउन-दिल्ली 28, 30 सितंबर व 3, 5 व 7 अक्तूबर
– 13483 मालदा टाउन-दिल्ली 29 सितंबर व 1, 2, 4, 6, 8, 9 अक्तूबर
– 13414 दिल्ली-मालदा टाउन 30 सितंबर व 2, 5, 7, 9 अक्तूबर
– 13484 दिल्ली-मालदा टाउन 1, 3, 4, 6, 8, 10 व 11 अक्तूबर
– 12501 गुवाहाटी-नयी दिल्ली 19 अक्तूबर
– 12502 नयी दिल्ली-गुवाहाटी 20 अक्तूबर
– 15668 कामाख्या-गांधीधाम 16 अक्तूबर
– 15667 गांधीधाम-कामाख्या 19 अक्तूबर
– 12506 आनंद विहार टर्मिनल 20
-कामाख्या अक्तूबर
– 12505 कामाख्या-आनंद 18
विहार टर्मिनल अक्तूबर
बदले रूट से चलने वाली ट्रेनें ट्रेन संख्या बदले रूट तिथि
13237/13239 कानपुर, कानपुर अनवरगंज, 8 सितंबर से
पटना-कोटा कासगंज,मथुरा,अछनेरा 19 अक्तूबर तक
13238/13240 अछनेरा, मथुरा, कासगंज, 8 सितंबर से
कोटा-पटना कानपुर अनवरगंज, कानपुर 19 अक्तूबर तक
किया गया शॉर्ट टर्मिनेशन
8 सितंबर से 19 अक्तूबर तक हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान तूफान एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुगलसराय पर किया गया है और 9 सितंबर से 20 अक्तूबर तक ट्रेन संख्या 13008 श्री-गंगानगर-हावड़ा तूफान एक्सप्रेस वापस
होगी.
संपूर्ण क्रांति को राजेंद्र नगर के बदले मधुपुर से चलाने की तैयारी
पटना. रेलवे राजेंद्र नगर – नई दिल्ली के बीच चलने वाले संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को झारखंड के मधुपुर से चलाने की तैयारी में है. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में पूर्व मध्य रेल प्रशासन से इस संबंध में रिपोर्ट की मांग की थी. पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने दो सितंबर को ट्रेन से संबंधित रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दिया है. संभावना है कि कभी भी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को मधुपुर से चलाने को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है. राजेंद्र नगर-दिल्ली-राजेंद्र नगर के बीच आने-जाने वाले रेल यात्रियों में राजधानी एक्सप्रेस के बाद संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सबसे लोकप्रिय है. इसमें अमूमन एक से डेढ़ माह पहले टिकट बुक कराने पर ही कंफर्म टिकट मिलता है. इसके बावजूद सूबे वासियों से संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस छीनने की तैयारी है.
123 प्रतिशत है ट्रेन की वार्षिक उपयोगिता : पूर्व मध्य रेल ने रेलवे बोर्ड को भेजी रिपोर्ट में कहा है कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस काफी लोकप्रिय ट्रेन है. इसकी वार्षिक उपयोगिता औसत 123% है. वहीं, ट्रेन की प्राइमरी मेंटेनेंस राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स में होता है और मेंटेनेंस को लेकर सिर्फ 10.10 घंटे मिलते हैं. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को मधुपुर से चलाया जायेगा, तो मेंटेनेंस के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा.
पहले भी हुआ है प्रयास : दिसंबर 2018 में भी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को मधुपुर ले जाने की तैयारी थी लेकिन, तत्कालीन रेल राज्यमंत्री ने रोक लगा दी थी. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के बदले साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिया गया है. हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन मधुपुर से पटना होते हुए दिल्ली आ-जा रही है. इसके बावजूद संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस को मधुपुर ले जाने की तैयारी चल रही है.
आरआरआइ कार्य से पूमरे की तीन जोड़ी ट्रेनें हुईं रद्द
पटन. पूर्व रेलवे के देवीपुर व रसुलपुर स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन चालू की जानी है. इसके साथ ही बंडेल-बर्द्धमान रेलखंड पर स्थित बैंची व रसुलपुर स्टेशनों पर आआरआइ कार्य किया जाना है. रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआइ) कार्य किये जाने की वजह से पूर्व मध्य रेल में आने व जाने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है.
रद्द की गयीं ट्रेनें
ट्रेन संख्या रद्द की तिथि
– 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस 16 से 18 सितंबर
– 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 17 से 19 सितंबर
– 53049 हावड़ा-मोकामा पैसेंजर 16 से 18 सितंबर
– 53050 मोकामा-हावड़ा पैसेंजर 17 से 19 सितंबर
– 53043 हावड़ा-राजगीर पैसेंजर 4 से 18 सितंबर
– 53044 राजगीर-हावड़ा पैसेंजर 5 से 19 सितंबर
बदले रूट से चलने वाली ट्रेनें
ट्रेन संख्या तिथि बदले रूट
13133सियालदह- 4, 6, 7, 9, 10, 11, 13, बंडेल, कटवा, अहमदपुर
वाराणसी एक्सप्रेस 14, 16, 17 व 18 सितंबर रामपुर हाट के रास्ते
13119सियालदह- 5, 8, 12 व बंडेल, कटवा, अहमदपुर
आनंद विहार एक्स 15 सितंबर रामपुर हाट के रास्ते
13134वाराणसी- 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13 अहमदपुर, कटवा,
सियालदह एक्सप्रेस 14, 16 व 17 सितंबर बंडेल के रास्ते
13120आनंद विहार 7, 10, 14 अहमदपुर, कटवा,
सियालदह एक्सप्रेस व 17 सितंबर बंडेल के रास्ते
13007 हावड़ा- 4 से 18 कामारकुंडु, डानकुनि,
श्रीगंगानगर तूफान सितंबर बर्द्धमान कार्ड
एक्सप्रेस तक लाइन के रास्ते
13008 श्रीगंगानगर 2 से 16 कामारकुंडु, डानकुनि
-हावड़ा तूफान सितंबर बर्द्धमान कार्ड
एक्सप्रेस तक लाइन के रास्ते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें