29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सत्ता लोलुपता की संस्कृति से लोकतंत्र को खतरा

आजादी के समय राष्ट्र निर्माताओं के समक्ष तीन प्रमुख चुनौतियां थीं. सबसे पहले सभी लोगों का विकास करने की, विशेष कर गरीब तबकों की, दूसरी लोकतंत्र स्थापित करने की व उसे व्यावहारिक रूप देने की तथा तीसरी चुनौतियां देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने की. आजादी के 71 वर्ष के पश्चात भी उपरोक्त […]

आजादी के समय राष्ट्र निर्माताओं के समक्ष तीन प्रमुख चुनौतियां थीं. सबसे पहले सभी लोगों का विकास करने की, विशेष कर गरीब तबकों की, दूसरी लोकतंत्र स्थापित करने की व उसे व्यावहारिक रूप देने की तथा तीसरी चुनौतियां देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने की.
आजादी के 71 वर्ष के पश्चात भी उपरोक्त तीनों समस्याओं में कोई कमी नहीं आयी है, बल्कि समस्याओं में कई गुना इजाफा हो गया है. तरह-तरह की समस्याओं से आम जनता त्राहिमाम कर रही है, जो सरकार के लिए चुनौतियां बन रही हैं. आज भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सभी बिंदुओं का व्यावहारिक क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है. लोकतंत्र कायम रखने की चुनौती बरकरार है. वोट बैंक व सत्ता लोलुपता की संस्कृति से लोकतंत्र को खतरा पहुंच रहा है.
मिथिलेश कुमार, बलुआचक (भागलपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें