33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अधिनियम वापस ले सरकार

जुलूस के बाद उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा मेदिनीनगर : संसद से पारित किये गये एनआरसी और सीएए के खिलाफ भारतीय मुस्लिम युवा मंच ने जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के जेनरल खलिफ़ा मुस्तफ़ा कमाल कर रहे थे. शहर के पहाड़ी मुहल्ला स्थित नूरी मस्जिद से जुलूस निकला. शहर के शाह […]

जुलूस के बाद उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

मेदिनीनगर : संसद से पारित किये गये एनआरसी और सीएए के खिलाफ भारतीय मुस्लिम युवा मंच ने जुलूस निकाला. इसका नेतृत्व मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के जेनरल खलिफ़ा मुस्तफ़ा कमाल कर रहे थे. शहर के पहाड़ी मुहल्ला स्थित नूरी मस्जिद से जुलूस निकला. शहर के शाह मुहल्ला, कन्नी राम चौक, सत्तार सेठ चौक, शहीद भगत सिंह चौक, थाना रोड, छहमुहान से होते हुए जुलूस कचहरी चौक पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग सीएए व एनआरसी को वापस लेने की मांग कर रहे थे.

मंच का प्रतिनिधिमंडल पलामू उपायुक्त से मिला और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से मंच के सदस्यों ने महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि सीएए व एनआरसी को वापस लिया जाये. क्योंकि यह अधिनियम भारतीय संविधान के सिद्धांतों व प्रकृति के खिलाफ है. यह अधिनियम संविधान के अनुच्छेद 14 व 15 का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करता है. देशहित व जनहित में इस अधिनियम को वापस लिया जाना चाहिए. ज्ञापन सौंपने के बाद जुलूस में शामिल लोग कचहरी रोड, छहमुहान होते हुए वापस हो गये.

जुलूस में जेनरल के खलीफा मुस्तफ़ा कमाल, हाजी शमीम अहमद उर्फ़ ललन, इसराइल अजाद, हाजी ग्यासुद्दीन, नज़ीर शाह, शहरेयार खान, मौलाना महताब नूरी पप्पू अजहर, वसिउल हक,शमीम अहमद राइन, इमरान सिद्दीकी, नसीम हैदर, राजा, वसीम खान, विक्की, शमीम खान, सैयफ़ नेयाज़ अली, खालीद अंसारी, शब्बीर अहमद, रिंकू, शाहरुख राइन, रजिउल्ला रजी, सालीक ज़ेया, इरफ़ान खान, नाज़ीर अनवर, जफ़र महबूब, उम्मत रसूल, शफ़िउल्लाह अन्सारी, एकबाल अंसारी, तौसिफ़ कमर सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें