34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

छह घंटा रेल परिचालन बाधित

डीआरएम की उपस्थिति में पोल संख्या 159/34/32 पर बना अंडर ग्राउंड पुल हैदरनगर रेलवे गुमटी के समीप अंडर पास का निर्माण कार्य जून तक होगा पूर्णः डीआरएम हैदरनगर : सोननगर-गढ़वा रोड रेल खंड के जपला-हैदरनगर रेलवे के बीच पोल संख्या 159/34/32 पर अंडर ग्राउंड पुल का निर्माण युद्ध स्तर पर छह घंटा में तैयार किया […]

डीआरएम की उपस्थिति में पोल संख्या 159/34/32 पर बना अंडर ग्राउंड पुल

हैदरनगर रेलवे गुमटी के समीप अंडर पास का निर्माण कार्य जून तक होगा पूर्णः डीआरएम
हैदरनगर : सोननगर-गढ़वा रोड रेल खंड के जपला-हैदरनगर रेलवे के बीच पोल संख्या 159/34/32 पर अंडर ग्राउंड पुल का निर्माण युद्ध स्तर पर छह घंटा में तैयार किया गया. कार्य को देखते हुए सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक रेलवे ट्रैक पर पूर्ण रूप से रेल परिचालन ठप कर दिया गया था.
मौके पर उपस्थित मुगलसराय मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना आदि कई अधिकारी कार्य कराते देखे गये. मौके पर उपस्थित डीआरएम पंकज सक्सेना ने बताया कि सोन नगर से सिगसिगी रेलवे स्टेशन के बीच लगातार अंडर पास का निर्माण बीच-बीच में कराया जा रहा है, जिससे रेल परिचालन कुछ समय के लिए रोकना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि हैदरनगर रेलवे गुमटी के समीप जून माह तक अंडर पास का निर्माण कराया जायेगा. गढ़वा रोड सोननगर रेल खंड की डीजीआर पैसेंजर व बीडीएम सवारी गाड़ी का रैक कुंभ मेला के लिए चले जाने के कारण परेशानी होना बताया. उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन सामान्य कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन नहीं चलने के कारण परेशानी हो रही है, वे सुबह में इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा कर सकते हैं.
उन्होंने सलाह दी की इंटरसिटी एक्सप्रेस में चलने के लिए एमएसटी टिकट बनवा कर यात्रा कर सकते हैं. मौके पर डीआरएम के अलावा अतुल कुमार सीनियर डीइएन, राहुल कुमार डीइएन-3, श्रीवास्तव टीआरडी/ एओएम, टीआइ अंबरीश भारतीय, आरपीएफ इंसपेक्टर सुरेश सिंह सहित स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार राय व अन्य अधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें