36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

प्रभात चौपाल : इलाके का विकास करेंगे, क्षेत्र की गरिमा बढ़ायेंगे : वीडी राम

झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पलामू, चतरा और लोहरदगा में चुनाव होने हैं. मैदान में कई दावेदार हैं. कहीं वर्तमान सांसद फिर से उम्मीदवार हैं, तो कहीं नये चेहरे मैदान में है़ं हर सीट पर मुकाबला तीखा है. जनता के भी सवाल है़ं जनता भी अपने जनप्रतिनिधि से उनके काम का हिसाब […]

झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पलामू, चतरा और लोहरदगा में चुनाव होने हैं. मैदान में कई दावेदार हैं. कहीं वर्तमान सांसद फिर से उम्मीदवार हैं, तो कहीं नये चेहरे मैदान में है़ं हर सीट पर मुकाबला तीखा है. जनता के भी सवाल है़ं जनता भी अपने जनप्रतिनिधि से उनके काम का हिसाब मांग रही है. जनता प्रत्याशियों का विजन जानना चाहती है. अपने सवालों व समस्याओं का हल जनना चाहती है. प्रभात खबर ने पहल करते हुए प्रमुख दावेदारों से पांच सवाल किये हैं. प्रत्याशियों ने भी खुल कर अपने विचार रखे है़ं
जनता आपको क्यों चुने?
पलामू के वर्तमान सांसद व लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी वीडी राम ने कहा : सांसद चुने जाने के बाद लगातार इलाके की बेहतरी के लिए काम किया. हमेशा कोशिश की कि ऐसा कार्य करें, जिससे पलामू संसदीय क्षेत्र की गरिमा बढ़े. पूर्व में सांसदों के प्रति यह धारणा बन गयी थी कि सांसद चुनाव जीतने के बाद मिलते नहीं. लेकिन इस धारणा को तोड़ा, जनता से लगातार संपर्क में रहे.
आप दूसरे प्रत्याशी से किस मायने में अलग हैं?
खुद अपने बारे में आकलन करना और बताना मुश्किल है. इतना जरूर है कि इस बात को जनता महसूस करती है कि दूसरे सांसदों की तुलना में उन्होंने पलामू में बेहतर किया है. भाजपा का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है. भाजपा के लिए देश पहले है. इस सोच के तहत काम करने वाले पार्टी के प्रत्याशी होने के नाते वह दूसरों से तो इस मायने में अलग हैं ही.
आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
अभी तक राजहरा कोलियरी को खुलवाने में सफलता मिली है. इसी तरह पलामू के बंद पड़े खदान सेमरा, सोकर जैसे अन्य खदानों को चालू कराना, पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था कराना, किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे, इसे सुनिश्चित कराने के साथ पलामू में नॉलेज पार्क की स्थापना उनकी प्राथमिकता है.
ऐसा आप क्या नया करेंगे, जो अभी तक आपके क्षेत्र में नहीं हुआ?
हमेशा हमने नया करने की कोशिश की है. आगे भी पलामू-गढ़वा के लिए बेहतर करेंगे.
संसदीय क्षेत्र के कौन से मुद्दे या समस्या को आप दूर करने के लिए तुरंत पहल करेंगे?
रोजगार की व्यवस्था और पलामू को सुखाड़ से मुक्ति दिलाने के लिए पहल करेंगे. पांच वर्षों के कार्यकाल में इस दिशा में प्रयास भी हुआ है. कई सिंचाई परियोजनाओं को लागू किया गया है. जिस तरह राजहरा कोलियरी में फिर से उत्पादन शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हुई है, उसी तरह जपला में फैक्ट्री की स्थापना कराना उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें