32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मेदिनीनगर में अरुणा शंकर 4,505 वोट से दर्ज की जीत, देखें रिजल्ट

पलामू : मेदिनीनगर नगर निगम में अरुणा शंकर ने 4,505 वोटों हासिल कर जीत दर्ज कर ली है. जेएमएम की उम्मीदवार निर्मला तिवारी ने 10,602 वोट प्राप्त किया और दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं स्वतंत्र प्रत्याशी पूनम सिंह तीसरे स्थान पर रही है. वार्ड के लिए होने वाले चुनावों में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों […]

पलामू : मेदिनीनगर नगर निगम में अरुणा शंकर ने 4,505 वोटों हासिल कर जीत दर्ज कर ली है. जेएमएम की उम्मीदवार निर्मला तिवारी ने 10,602 वोट प्राप्त किया और दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं स्वतंत्र प्रत्याशी पूनम सिंह तीसरे स्थान पर रही है. वार्ड के लिए होने वाले चुनावों में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी हैं.

पलामू – मेदिनीनगर नगर निगम

वार्ड 1 से इंद्रदेव राम विजयी
वार्ड 2 से सुशीला देवी विजयी
वार्ड 3 से शकुंतला देवी विजयी
वार्ड 4 से राजू राम विजयी
वार्ड 5 से नीरा देवी की जीत
वार्ड 6 से मनोज प्रजापति जीते
वार्ड 7 से राजीव कुमार की
वार्ड 8 से रौशन कुमार की जीत
वार्ड 9 से अहिल्या देवी जीती
वार्ड 10 से मधु देवी विजयी
वार्ड 11 से कविता देवी जीती
वार्ड 12 से अनूप कुमार सिंह विजयी
वार्ड 13 से धीरेंद्र कुमार जीते
वार्ड 14 से नीतू सिंह विजयी
वार्ड 15 से वर्षा सिंह विजयी
वार्ड 16 से हीरामणि तिर्की जीती
वार्ड 17 से सुमित तिवारी विजयी
वार्ड 18 से विवेका त्रिपाठी विजयी
वार्ड 19 से सुषमा आहूजा विजयी
वार्ड 20 से निरंजन प्रसाद विजयी
वार्ड 21 से अंजना देवी विजयी
वार्ड 22 से मनोज कुमार सिंह जीते
वार्ड 23 प्रदीप अकेला जीते
वार्ड 24 से जयश्री गुप्ता जीती
वार्ड 25 से निशा कुमारी जीती
वार्ड 26 से नईमा बीबी
वार्ड 27 से कमर यासमीन
वार्ड 28 से हसबुन निशा
वार्ड 29 से नवीन गुप्ता (लालबाबू) विजयी
वार्ड 30 से कामेश्वर प्रसाद विजयी
वार्ड 31 से प्रमिला देवी विजयी
वार्ड 32 से अनिशा खातून जीती
वार्ड 33 से चंचला देवी विजयी
वार्ड 34 से अर्चना देवी विजयी
वार्ड 35 से जयंती देवी जीती
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें