34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

हैदरनगर,पलामूः जपला आरपीएफ ने रांची-मड़ुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस की एस-4 कोच से कट्टा व अन्य सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ जपला पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि उटारी रोड से डेहरी आनसोन तक गाडी संख्या 18611 अप मडुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस के मार्गरक्षण के दौरान हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन […]

हैदरनगर,पलामूः जपला आरपीएफ ने रांची-मड़ुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस की एस-4 कोच से कट्टा व अन्य सामान के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ जपला पोस्ट प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि उटारी रोड से डेहरी आनसोन तक गाडी संख्या 18611 अप मडुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस के मार्गरक्षण के दौरान हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की एस-4 बोगी से एक संदिग्ध युवक को देखकर पुछताछ की.
उसने अपना नाम विकास कुमार पासवान पुत्र जितेंद्र पासवान निवासी ग्राम खरगड़ा, पोस्ट थाना हैदरनगर बताया. संदेह पुख्ता होने पर समक्ष गवाह के सामने तालाशी लेने पर एक अदद देसी कट्टा ,एक अदद जिंदा गोली, एक अदद पुरानी इस्तेमाली ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन, बैंक का प्रमाण पत्र, जे एच 03 पी 5886 गाडी का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (छाया प्रति ), तीन सौ रुपये नगद, सुषमा देवी का आधार कार्ड, किरण कुमारी का आधार कार्ड बरामद किया है.
बरामद देसी कट्टा के सम्बंध में वैध कागजात का मांग किया गया मौके पर कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका. उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक को रेलवे सुरक्षा बल जपला ने जीआरपी डाल्टनगंज को सुपुर्द कर दिया है. मामले की अनुसंधान स.उ.नि. बाल्मिकी पाठक को सौपा गया है. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि अभियान में उ.नि. बनारसी यादव साथ प्र. आ. रितु रंजन कुमार राय, आरक्षी पंकज कुमार सिंह, अजय कुमार पाल, राम सहारे यादव शामिल थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें