32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मवेशी तस्करी के आरोपित को जेल

सोमवार को पकड़े गये थे 16 मवेशी मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था महेशपुर : थाना क्षेत्र के शहरग्राम- धोवाडंगाल के बीच खेत के रास्ते तस्करी के लिए बंगाल लेते जाते समय सोमवार की शाम जब्त किए गए 16 मवेशियों तथा एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर पुअनि […]

सोमवार को पकड़े गये थे 16 मवेशी

मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था
महेशपुर : थाना क्षेत्र के शहरग्राम- धोवाडंगाल के बीच खेत के रास्ते तस्करी के लिए बंगाल लेते जाते समय सोमवार की शाम जब्त किए गए 16 मवेशियों तथा एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने को लेकर पुअनि सुरेंद्र कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर महेशपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी पुअनि सुरेंद्र कुमार सिंह के लिखित शिकायत में उल्लेख किया गया है कि सोमवार की शाम को शहरग्राम-धोवाडंगाल बघार के पास पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति खेत के रास्ते 16 मवेशियों को पश्चिम बंगाल लेकर जा रहा है. पुलिस बल के साथ मिलकर 16 मवेशियों को जब्त किया तथा पुलिस बल ने घेर कर मवेशियों को लेकर जा रहे व्यक्ति को पकड़ लिया.
पकड़ा गया व्यक्ति महेशपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का रहने वाला एजाजिज शेख उर्फ सफातुल शेख उम्र 45 वर्ष है. जिसने बताया कि वह 16 मवेशी को दुमका हाट से खरीद कर हियातनगर पश्चिम बंगाल लेकर जा रहा था. वादी थाना प्रभारी के लिखित शिकायत के आधार पर महेशपुर थाने में एजाजिज शेख उर्फ सफातुल शेख-रामपुर के खिलाफ गौ वध करने के लिए पश्चिम बंगाल ले जाते समय 16 मवेशियों के साथ पकड़े जाने के आरोप में पीसीए
एक्ट 1960 की धारा 11 की 34, धारा 1(ए, डी, ई, एफ) तथा झारखंड गौ वंशीय पशु वध निषेध अधिनियम 2005 की धारा (ए-बी)5/12 के तहत दंडनीय अपराध के तहत थाना कांड संख्या 23/18 दिनांक 12/2/18 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी एजाजिज शेख उर्फ सफातुल शेख -रामपुर को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पुलिस अभिरक्षा में पाकुड़ चालान कर दिया गया है. यह जानकारी थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने दी है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें