25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सीज फायर उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा कथित तौर पर ‘बिना किसी उकसावे’ के की गयी गोलीबारी को लेकर भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त को शुक्रवार को तलब किया. इस गोलीबारी में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी थी. विदेश कार्यालय ने दावा किया कि भारतीय सैनिकों द्वारा कोट कोटेरा सेक्टर में […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा कथित तौर पर ‘बिना किसी उकसावे’ के की गयी गोलीबारी को लेकर भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त को शुक्रवार को तलब किया. इस गोलीबारी में एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी थी. विदेश कार्यालय ने दावा किया कि भारतीय सैनिकों द्वारा कोट कोटेरा सेक्टर में किये गये संघर्ष विराम उल्लंघन में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की गुरुवार को पीर खाना गांव में मौत हो गयी थी.

इसे भी पढ़ें : ना’पाक’ हरकत: संघर्ष विराम का उल्लंघन कर पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायुक्त को जारी किया समन

वक्तव्य में बताया गया कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने कार्यवाहक भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और ‘भारतीय सैनिकों द्वारा 11 जनवरी को बिना किसी उकसावे के की गयी गोलीबारी की निंदा की. उन्होंने कहा कि संयम बरतने का आह्वान किये जाने के बावजूद भारत ने संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा.

फैसल ने दावा किया कि भारत की ओर से अप्रत्याशित संघर्ष विराम उल्लंघन में वृद्धि 2017 से जारी है, जब भारतीय सैनिकों ने 1900 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन ‘क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है और गलत सामरिक अनुमान की ओर ले जा सकता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें