36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गोटाबाया राजपक्षे ने श्रीलंका का राष्ट्रपति चुनाव जीता, प्रवक्ता का दावा

कोलंबो : श्रीलंका के पूर्व रक्षा सचिव और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोटाबाया राजपक्षे चुनाव जीत गये हैं. यह दावा किया है गोटाबाया राजपक्षे के प्रवक्ता ने. शुरुआती रुझान के बाद ही राजपक्षे के प्रवक्ता ने घोषणा कर दी कि गोटाबाया जीत गये हैं. हालांकि, अभी मतगणना जारी है और चुनाव आयोग ने कहा है […]

कोलंबो : श्रीलंका के पूर्व रक्षा सचिव और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोटाबाया राजपक्षे चुनाव जीत गये हैं. यह दावा किया है गोटाबाया राजपक्षे के प्रवक्ता ने. शुरुआती रुझान के बाद ही राजपक्षे के प्रवक्ता ने घोषणा कर दी कि गोटाबाया जीत गये हैं. हालांकि, अभी मतगणना जारी है और चुनाव आयोग ने कहा है कि देर रात तक अंतिम परिणाम की घोषणा हो पायेगी.

रविवार को जारी मतों की गणना में पूर्व रक्षा सचिव गोटाबाया राजपक्षे ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका में घातक आतंकवादी हमले के सात महीने बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग ने बताया कि करीब पांच लाख मतों की गणना के बाद मुख्य विपक्षी उम्मीदवार राजपक्षे 52.87 प्रतिशत मतों के साथ आगे चल रहे हैं.

आवासीय मंत्री सजीत प्रेमदासा को 39.67 प्रतिशत मत मिले. वामपंथी अनुरा कुमारा दिसानायके 4.69 प्रतिशत मतों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इस पद के लिए 32 और उम्मीदवार मैदान में हैं. आयोग के अध्यक्ष महिंदा देशप्रिया ने बताया कि शनिवार को हुए मतदान में कुल 1.59 करोड़ मतदाताओं में से कम से कम 80 प्रतिशत मतदाताओं ने भाग लिया.

राजपक्षे (70) देश के सिंहली बहुल इलाकों में आगे हैं, जबकि प्रेमदासा को उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में तमिल समुदाय का समर्थन प्राप्त है. यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के प्रेमदासा (52) देश के पूर्व राष्ट्रपति रणसिंहे प्रेमदासा के पुत्र हैं. देश में 21 अप्रैल को हुए आत्मघाती बम हमलों के बाद यह चुनाव यूएनपी नीत सरकार की लोकप्रियता की परीक्षा है.

इन हमलों में कम से कम 269 लोगों की मौत हो गयी थी. इन हमलों को रोकने में नाकाम रहने पर सरकार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. यह चुनाव ईस्टर संडे बम विस्फोट के बाद सुरक्षा चुनौतियों और बढ़ते राजनीतिक ध्रुवीकरण से जूझ रहे श्रीलंका का भविष्य तय करेगा. आयोग ने बताया है कि वह रविवार देर रात तक अंतिम परिणाम घोषित कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें