29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जापान पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, व्यापारिक संबंधों को संतुलित बनाने की अपील की

टोक्यो : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ व्यापारिक संबंधों को कुछ और बेहतर तथा संतुलित बनाने का शनिवार को आह्वान किया. ट्रंप जापान के साथ अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने और उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरों पर चर्चा करने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर तोक्यो पहुंचे. ट्रंप ने टोयोटा, […]

टोक्यो : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के साथ व्यापारिक संबंधों को कुछ और बेहतर तथा संतुलित बनाने का शनिवार को आह्वान किया. ट्रंप जापान के साथ अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने और उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरों पर चर्चा करने के लिए चार दिवसीय यात्रा पर तोक्यो पहुंचे.

ट्रंप ने टोयोटा, होंडा और निसान जैसी जापान की कुछ शीर्ष कंपनियों के अधिकारियों की उपस्थिति में कहा कि जापान को कई सालों से फायदा मिलता रहा है, लेकिन यह ठीक है. संभवत: यही कारण है कि आप लोग हमें इतना पसंद करते हैं. जब द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर सहमति बन जायेगी, यह कुछ और न्यायसंगत हो जायेगा.

इसे भी देखें : ट्रंप ने जापान और यूरोप को बातचीत की मेज पर लाने के लिए बनाया दबाव, अक्टूबर तक वाहन आयात पर नहीं लगेगा चार्ज

ट्रंप ने कहा कि इस सौदे से हम अमेरिका के निर्यात की बाधाएं तथा व्यापार असंतुलन को दूर करना चाहते हैं और हमारे संबंधों में पारस्परिकता सुनिश्चित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम जल्दी ही कई घोषणाएं करने वाले हैं और अगले कुछ महीने में कुछ और बड़ी घोषणाएं होंगी. जापान और अमेरिका के अधिकारियों ने ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच के संबंध को ‘अप्रत्याशित’ बताते हुए इसकी सराहना की है. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध मजबूत करने के लिए दोनों नेता वार्ता करेंगे.

ट्रंप सोमवार को जापान के नये राजा नारूहितो से मुलाकात करेंगे. नारूहितो इस महीने की शुरुआत में ही जापान की राजगद्दी पर बैठे हैं. आबे हाल ही में अमेरिका से लौटे हैं और ट्रंप भी करीब महीने भर बाद ओसाका में आयोजित होने वाले जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए दोबारा जापान आयेंगे. ट्रंप के यहां पहुंचने से करीब एक घंटा पहले 5.1 तीव्रता के एक भूकंप ने टोक्यो की इमारतों को हिला दिया. इस भूकंप का केंद्र उस स्थान के बेहद करीब है, जहां दोनों नेता मुलाकात करने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें