28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

BREXIT के लिए EU ने पेश किये दो विकल्प

ब्रसेल्स : ब्रेग्जिट के लिए थोड़ा और समय दिये जाने को लेकर यूरोपीय नेताओं और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के बीच बृहस्पतिवार को सहमति बन गयी. ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से 29 मार्च को अलग होना था, लेकिन ईयू नेताओं ने कहा कि यदि ब्रिटेन के सांसद ब्रेग्जिट संबंधी समझौते को अगले सप्ताह मंजूरी […]

ब्रसेल्स : ब्रेग्जिट के लिए थोड़ा और समय दिये जाने को लेकर यूरोपीय नेताओं और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे के बीच बृहस्पतिवार को सहमति बन गयी. ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से 29 मार्च को अलग होना था, लेकिन ईयू नेताओं ने कहा कि यदि ब्रिटेन के सांसद ब्रेग्जिट संबंधी समझौते को अगले सप्ताह मंजूरी दे देते हैं, तो ब्रेग्जिट के लिए 22 मई तक इंतजार किया जा सकता है.

यदि हाउस ऑफ कॉमंस पहले दो बार की तरह इस बार भी समझौते को खारिज कर देता है और ब्रिटेन इस साल यूरोपीय संघ चुनाव में भाग लेने का फैसला नहीं करता है, तो ब्रेग्जिट 12 अप्रैल को होगा. ईयू परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा, ‘यूरोपीय संसद चुनाव कराने या नहीं कराने के ब्रिटेन द्वारा निर्णय लेने के संदर्भ में 12 अप्रैल अहम तारीख है.’

23 से 26 मई तक होने वाले चुनाव में भाग लेने के लिए कानून बनाने की खातिर ब्रिटेन को समय चाहिए होगा और मे का कहना है कि ब्रिटेन देश की 46 वर्ष पुरानी सदस्यता समाप्त करने संबंधी मतदाताओं के फैसले ‘के सम्मान’ में इसकी कोशिश नहीं करेगा.

मे ने समझौते की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि यूरोपीय संघ छोड़ने के लिए मतदान के बाद ब्रिटेन के लोगों से इन चुनावों में भाग लेने के लिए पूछना गलत होगा.’ टस्क ने कहा कि यदि मतदान नहीं कराया जाता है, तो आगे ‘और समय देना स्वत: ही असंभव हो जायेगा’.

ईयू अधिकारी ने कहा कि 19 मार्च की समयसीमा समाप्त हो गयी है और आज रात से 12 अप्रैल नयी समयसीमा होगी. लक्समबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल ने कहा, ‘12 अप्रैल को हमें यह पता करना होगा कि स्थिति क्या है. यदि हमें तब भी कोई जवाब नहीं मिलता है, तो बिना किसी समझौते के ही ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर हो जायेगा.’ फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा, ‘अब जिम्मेदारी ब्रिटेन की है और मुझे लगता है कि यह आज की बड़ी उपलब्धि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें