31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

काबुल में भारतीय दूतावास में गिरा रॉकेट, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के परिसर में सोमवार की रात एक रॉकेट गिरा जिससे आईटीबीपी की बैरकों को नुकसान पहुंचा लेकिन मिशन के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार की रात यह जानकारी दी. सुषमा ने कहा कि चांसरी कम्पाउंड में रॉकेट आकर गिरा. उन्होंने […]

नयी दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के परिसर में सोमवार की रात एक रॉकेट गिरा जिससे आईटीबीपी की बैरकों को नुकसान पहुंचा लेकिन मिशन के सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार की रात यह जानकारी दी.

सुषमा ने कहा कि चांसरी कम्पाउंड में रॉकेट आकर गिरा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि रॉकेट ने तीन मंजिले आईटीबीपी की बैरकों की छत को नुकसान पहुंचाया. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. सभी भारतीय और दूतावास कर्मी सुरक्षित हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि घटना में कोई आग नहीं लगी.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘काबुल में हमारे दूतावास के परिसर में कुछ समय पहले एक रॉकेट आकर गिरा जिससे दूतावास परिसर के पीछे वाले हिस्से में एक ढांचे को थोड़ा नुकसान हुआ.’

कुमार ने यह भी बताया कि वहां भारत के चार्ज डि अफेयर्स ने बताया कि दूतावास के सभी कर्मी सुरक्षित हैं. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या हमले में भारतीय दूतावास को ही निशाना बनाया गया था जो कि अफगानिस्तान की राजधानी के उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र में स्थित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें