37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जियो फायबर से अब बदल जायेगी ब्रॉडबैंड की दुनिया

मुंबई : रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो गीगा फाइबर’ पांच सितंबर से देश भर में शुरू होगी. साथ ही कंपनी न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट गति, आजीवन मुफ्त फोन कॉल, मुफ्त एचडी टीवी और डिश भी उपलब्ध करायेगी़ जियो फाइबर के प्लान 700 रुपये मासिक से शुरू होकर 10,000 रुपये मासिक तक होंगे. कंपनी […]

मुंबई : रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो गीगा फाइबर’ पांच सितंबर से देश भर में शुरू होगी. साथ ही कंपनी न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट गति, आजीवन मुफ्त फोन कॉल, मुफ्त एचडी टीवी और डिश भी उपलब्ध करायेगी़ जियो फाइबर के प्लान 700 रुपये मासिक से शुरू होकर 10,000 रुपये मासिक तक होंगे.

कंपनी इसके माध्यम से देशभर में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आइओटी) का भी प्रसार करेगी़ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कंपनी की दूरसंचार इकाई जियो की तीसरी वर्षगांठ पर यह एलान किया. जियो फाइबर की शुरुआत के मौके पर कंपनी ‘जियो फाइबर वेलकम ऑफर’ देगी़
इसके तहत जियो फाइबर के वार्षिक प्लान लेनेवाले ग्राहकों को एक एचडी या 4 के एलइडी टीवी और 4 के सेटटॉप बॉक्स मुफ्त दिया जायेगा़ अगले साल जियो फाइबर के प्रीमियम ग्राहक घर बैठे फिल्म के रिलीज के दिन ही उसे देख सकेंगे, जिसे ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का नाम दिया गया है़
मिक्स रियल्टी : थियेटर जैसा अनुभव
कंपनी ने मिक्स रियल्टी (एमअार) डिवाइस भी पेश किया़ इसका नाम जियो होलोबोर्ड होगा़, जो जल्द ही उपलब्ध होगा़ इसे लगाकर फिल्म देखने पर थियेटर जैसा अनुभव मिलेगा़ इसका इस्तेमाल वर्चुअल शॉपिंग व एजुकेशन में भी होगा. ऑनलाइन शापिंग के दौरान आप कपड़े को वर्चुअली पहन कर भी देख सकेंगे.
प्रीमियम ओटीटी सब्सक्रिप्शन
जियो गीगा फाइबर में कई प्रीमियम ओटीटी एप्लिकेशन्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे. इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, जियो गीगाफाइबर के प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम ओटीटी एप्लिकेशंस के आने से यूजर्स को सीधा लाभ होगा. इसके अलग-अलग पैसे नहीं लगेंगे.
पांच सितंबर से होगी शुरुआत
अनलिमिटेड कॉलिंग : रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक में इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए भी एक नया प्लान लॉन्च किया गया़ 500 रुपये के इस प्लान में यूएस और कनाडा के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जायेगी़
700 रुपये से 10,000 मासिक तक के प्लान
कम कीमत वाले प्लान में 100 एमबीपीएस व प्रीमियम पैक में 1 जीबीपीएस स्पीड
सालाना पैकेज लेने पर एचडी/4 के एलइडी टेलीविजन सेट और सेटअप बॉक्स फ्री
700 रुपये के पैक में लाइफ टाइम फ्री वॉयस कॉल और हाई-स्पीड इंटरनेट
सेट-टॉप बॉक्स से एक बार में चार लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, टीवी के साथ ही मोबाइल और
टैबलेट से भी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें