34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

जम्मू-कश्मीर : LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन आतंकी ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जम्मू : सेना ने मंगलवार को यहां अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया. दूसरी तरफ, कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ का प्रयास नाकाम करते हुए दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. घुसपैठ की इस नाकाम कोशिश से पहले पाकिस्तान […]

जम्मू : सेना ने मंगलवार को यहां अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया. दूसरी तरफ, कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ का प्रयास नाकाम करते हुए दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. घुसपैठ की इस नाकाम कोशिश से पहले पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार से कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है जिसमें सेना के तीन जवान और पोर्टर मारे गये तथा बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गये.

सेना के एक अधिकारी ने बताया, अखनूर सेक्टर के पल्लनवाला इलाके में एक सशस्त्र घुसपैठिये को इस ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा गया और उसे सेना के चौकस जवानों ने चुनौती दी. उन्होंने बताया कि घुसपैठिये ने गोली चलाना शुरू कर दिया जिसके बाद हुई मुठभेड़ में वह मारा गया. उसके पास से एक एके राइफल और एक पिस्तौल समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किये गये हैं. अधिकारी ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और ब्योरे का इंतजार है.

सेना ने कहा कि अखनूर सेक्टर में सीमा पर हथियारों से लैस एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराकर राज्य के आगामी पंचायत चुनावों को बाधित करने की आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. जम्मू स्थित सेना पीआरओ देवेंद्र आनंद ने कहा कि मारे गये आतंकवादी के पास से दो मैगजीन और 234 गोलियों के साथ दो हमलावर राइफलें, 10 मैगजीन और 60 गोलियों के साथ पांच पिस्तौल, 15 हथगोले और आईईडी के 12 फ्यूज बरामद किये गये. उन्होंने कहा कि हथियारों के जखीरे की बरामदगी ने क्षेत्र में शांति और सौहार्द को पटरी से उतारने और राज्य के आगामी पंचायत चुनावों को बाधित करने की आतंकवादी संगठनों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया. नौ चरणों वाले पंचायत चुनाव 17 नवंबर से होने हैं. आनंद ने कहा कि सेना के गश्त दल ने दिन में करीब दो बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के इस तरफ आतंकवादी को मार गिराया. आनंद ने कहा, मुठभेड़ के पूरे स्थल की घेराबंदी कर ली गयी है और खोजी तथा छानबीन अभियान अब भी चल रहा है.

उधर, कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने मंगलवार को घुसपैठ का प्रयास नाकाम करते हुए दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. सेना के एक अधिकारी ने कहा, कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ का प्रयास नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि अभियान में दो आतंकवादी मार गिराये गये. अंतिम खबर आने तक यह अभियान जारी था. मारे गये आतंकवादियों की पहचान और इनके समूह की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें