27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया इसरो का संचार उपग्रह जीसैट-30

बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के संचार उपग्रह जीसैट-30 को शुक्रवार तड़के यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया. भारतीय समयानुसार 2 बजकर 35 मिनट पर फ्रेंच गुयाना से एरियन-5 रॉकेट के जरिए इसे रवाना करने का काम किया गया. जीसैट-30 का वजन 3357 किलोग्राम है. जीसैट-30 इनसैट-4 ए की जगह लेगा और […]

बेंगलुरु: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के संचार उपग्रह जीसैट-30 को शुक्रवार तड़के यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया. भारतीय समयानुसार 2 बजकर 35 मिनट पर फ्रेंच गुयाना से एरियन-5 रॉकेट के जरिए इसे रवाना करने का काम किया गया. जीसैट-30 का वजन 3357 किलोग्राम है.

जीसैट-30 इनसैट-4 ए की जगह लेगा और उसकी कवरेज क्षमता अधिक होगी. यह उपग्रह केयू बैंड में भारतीय मुख्य भूमि और द्वीपों को, सी बैंड में खाड़ी देशों, बड़ी संख्या में एशियाई देशों और आस्ट्रेलिया को कवरेज प्रदान करता है. 30 वर्ष की मिशन अवधि वाला जीसैट उपग्रह डीटीएच, टेलीविजन अपलिंक और वीसैट सेवाओं के लिए क्रियाशील संचार उपग्रह है.

जीसैट -30 के संचार पेलोड गको इस अंतरिक्ष यान में अधिकतम ट्रांसपोंडर लगाने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है. इसका उपयोग व्यापक रूप से वीसैट नेटवर्क, टेलीविजन अपलिंकिंग, टेलीपोर्ट सेवाएं, डिजिटल सैटेलाइट खबर संग्रहण (डीएसएनजी) , डीटीएच टेलीविजन सेवाओं आदि के लिए किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें