26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

पीएम मोदी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, एक जवान सहित चार की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक यात्री बस को उड़ा दिया. इस घटना में तीन नागरिकों की मृत्यु हो गयी तथा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हुआ है. दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक यात्री बस को उड़ा दिया. इस घटना में तीन नागरिकों की मृत्यु हो गयी तथा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हुआ है. दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं.

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के बचेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बचेली से आकाश नगर के मध्य नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक मिनी बस को उड़ा दिया है. इस घटना में मिनी बस के चालक, परिचालक और हेल्पर की मृत्यु हो गयी तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया. इस घटना में दो जवान घायल भी हुए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. आज बल के जवान आकाश नगर से रोजमर्रा का सामान लेने के लिए बचेली गये थे. जब जवान सामान लेकर लौट रहे थे तब बचेली से आकाश नगर के मध्य नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर बस को उड़ा दिया. इस घटना में बस में सवार तीन नागरिकों की मृत्यु हो गयी तथा सीआईएसएफ का एक जवान शहीद हो गया.

उन्होंने बताया घटना की जानकारी मिलने के बाद, अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है तथा शवों और घायलों को बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है.

राज्य में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. चुनाव का विरोध कर रहे नक्सली क्षेत्र में लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पिछले दिनों नक्सलियों ने राज्य के बीजापुर जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सीआरपीएफ के एक बंकर वाहन को उड़ा दिया था जिसमें चार जवान मारे गए थे तथा दो अन्य घायल हुए थे. वहीं एक अन्य घटना में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले में पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसमें तीन पुलिसकर्मी शहीद हुए थे और एक मीडिया कर्मी की मृत्यु हो गयी थी.

यहां चर्चा कर दें कि नौ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का भी बस्तर सभांग में दौरा है. हालांकि दोनों के कार्यक्रम दंतेवाड़ा में नहीं रखे गये हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण में इस महीने की 12 तारीख को नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 विधानसभा सीटों में मतदान होग. वहीं शेष 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मत डाले जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें