32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

चार पंचायतों पर एक लेखापाल व जेई

न्याय के साथ समावेशी विकास के लिए हो रहा काम : श्रवण कुमार नवादा नगर : न्याय के साथ समावेशी विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. समाज के वंचित वर्गों में विशेष कर महादलितों, महिलाओं व अल्पसंख्यकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए दृढ़ता के साथ काम हो रहा है. ये बातें जिला ग्रामीण […]

न्याय के साथ समावेशी विकास के लिए हो रहा काम : श्रवण कुमार

नवादा नगर : न्याय के साथ समावेशी विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. समाज के वंचित वर्गों में विशेष कर महादलितों, महिलाओं व अल्पसंख्यकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए दृढ़ता के साथ काम हो रहा है. ये बातें जिला ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य सह जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हुए राजकीय समारोह में कहीं. हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया गया. प्रभारी मंत्री व एसपी ने परेड का निरीक्षण किया. फूलों से सजे ओपेन वाहन से परेड का निरीक्षण कर प्रभारी मंत्री ने झंडोत्तोलन किया. मंत्री व अन्य उपस्थित अतिथियों द्वारा लोक शिकायत अधिकार अधिनियम की ओर से तैयार पुस्तिका का विमोचन हुआ. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि आमलोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे,
इसके लिए कदम उठाये गये हैं. लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था की गयी है. सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति अपना रही है. दाखिल खारीज, मालगुजारी रसीद भी ऑनलाइन काटी जा रही है. जाति, आवासीय आदि प्रमाणपत्र बनाने में आनेवाली कठिनाइयों को दूर किया गया है. पंचायत प्रशासन को सशक्त बनाने के लिए जल्द ही चार पंचायत पर एक लेखापाल व कनीय अभियंता को संविदा पर बहाल करने की घोषणा मंच से की गयी. जिले में केंद्रीय विद्यालय का तोहफा मिलने तथा बुधौल बस स्टैंड के लिए दो करोड़ रुपये मिलने व बुडको द्वारा निर्माण किये जाने को उन्होंने जिले की उपलब्धि बतायी. उन्होंने कहा कि जिले में तीन सौ बेड का जिला अस्पताल निर्माण की स्वीकृति भी राज्य सरकार के जल्द प्राप्त हो जायेगा.
योजनाएं पूरी करने में जिले को तीसरा स्थान
प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा करने व हर घर नल का जल योजना में राज्य में नवादा को तीसरा स्थान मिला है. प्रभारी मंत्री ने कहा कि आर्थिक हल युवाओं को बल, आरक्षित रोजगार, महिलाओं को अधिकार, हर घर बिजली लगातार, हर घर नल का जल, घर तक पक्की सड़क व नालियां, शौचालय निर्माण, घर का सम्मान, अवसर बढ़े, आगे पढ़े आदि योजनाओं की उपलब्धियां बतायी गयीं. मंत्री ने अपने भाषण में तमाम योजनाओं के लाभ व सरकार की उपलब्धियां बतायीं़
27 पुलिस अफसर व कर्मचारी सम्मानित
स्वतंत्रता सेनानी व खिलाड़ी भी हुए पुरस्कृत
मंत्री श्रवण कुमार के साथ डीएम कौशल कुमार, एसपी हरि प्रसाथ एस आदि ने स्वतंत्रता सेनानी धनपुर, काशीचक निवासी बटोरन सिंह, भट्टा काशीचक के बिंदा महतो, छतिहर हिसुआ के परमेश्वर सिंह तथा महरावां रोह के प्यारे लाल कुशवाहा को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया. सेपकटाकरा खेल में ब्रांज मेडल जीतनेवाली ज्योति कुमारी व प्रीति कुमारी को पुरस्कृत किया. हवलदार राजदेव मंडल व सिपाही राकेश कुमार रजक को प्रशस्ति पत्र मिले़
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें