28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रूपाणी ने की शांति की अपील, कांग्रेस ने कहा- गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले की जिम्मेदारी लें प्रधानमंत्री

अहमदाबाद/नयी दिल्ली/पटना : गुजरात में एक बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हिंदी भाषी लोगों पर हमलों की कई घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. वहीं, एक संगठन ने दावा किया कि हमलों के बाद 20 हजार से ज्यादा प्रवासी राज्य से बाहर चले […]

अहमदाबाद/नयी दिल्ली/पटना : गुजरात में एक बच्ची के साथ बलात्कार के बाद हिंदी भाषी लोगों पर हमलों की कई घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. वहीं, एक संगठन ने दावा किया कि हमलों के बाद 20 हजार से ज्यादा प्रवासी राज्य से बाहर चले गये हैं. रूपाणी ने दावा किया कि पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. प्रदेश के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि प्रवासियों की सुरक्षा के लिए औद्योगिक क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किये गये हैं. पुलिस ने बताया था कि 28 सितंबर को साबरकांठा जिले में 14 महीने की एक बच्ची के साथ कथित बलात्कार के बाद छह जिलों में हिंदी भाषी लोगों पर हमलों की कई घटनाएं हुई हैं.

सरकार ने कहा कि हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में 400 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बलात्कार के मामले में बिहार के एक प्रवासी श्रमिक को गिरफ्तार किये जाने के बाद हिंसा की शुरुआत हुई थी. उत्तर भारतीय विकास परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा ने दावा किया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के करीब 20 हजार लोग गुजरात से बाहर चले गये हैं. रूपाणी ने कहा कि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के गहन प्रयासों के कारण स्थिति नियंत्रण में है औैर पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है.

उन्होंने राजकोट में कहा, ‘‘हम कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और परेशानी की स्थिति में लोग पुलिस को बुला सकते हैं. हम उन्हें सुरक्षा मुहैया करायेंगे.’ जडेजा ने सोमवार को गांधीनगर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थिति पर नियंत्रण के लिए गुजरात सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से केंद्र को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में 431 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 56 प्राथमिकियां दर्ज की गयी है.

कांग्रेस का नाम लिए बिना जडेजा ने कहा कि यह पता लगाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं कि क्या यह उन लोगों की साजिश है जो 22 साल से गुजरात की सत्ता से बाहर हैं. पुलिस ने हमलों के सिलसिले में ठाकोर सेना के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया है और कई प्राथमिकियों में संगठन का भी नाम लिया गया है. संगठन के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने आरोप लगाया है कि समुदाय के युवकों को फंसाया जा रहा है. ठाकोर के आरोप के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में जडेजा ने कहा कि शांति बाधित करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. जडेजा ने कहा कि पुलिस एक समुदाय के किसी निर्दोष व्यक्ति को परेशान नहीं कर रह रही है. लेकिन जो लोग गुजरात की शांति को बाधित कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

दूसरी ओर, गुजरात में उत्तर भारतीयों पर कथित हमले की घटनाओं की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा पर लोगों को क्षेत्र के नाम पर बांटने का आरोप लगाया. पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. पार्टी ने यह भी सवाल किया कि प्रधानमंत्री किस मुंह से उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जायेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संवाददाताओं से कहा, "गुजरात में लोगों को डराया जा रहा है और भगाया जा रहा है. लोग पलायन करने को मजबूर हैं.’

उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के गुजरात में प्रवासी लोगों को सम्मान नहीं दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री जी, उत्तर प्रदेश की धरती आपको चुन कर भेजती है. अब वहीं के लोगों को भगाया जा रहा है. मोदी जी से पूछना चाहती हूं कि आप क्या कर रहे हैं? किस मुंह से आप उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जायेंगे?’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रूपाणी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अगर वे जिम्मेदारी नहीं ले सकते तो उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.’

प्रियंका ने आरोप लगाया, ‘ जहां भी भाजपा की सरकारें हैं वहां इस तरह का माहौल बनाने की कोशिश होती है. गुजरात लोगों के क्षेत्र के नाम पर बांटा जा रहा है.’ कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर के संगठन ‘ठाकोर सेना’ पर लगे आरोप को खारिज करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘अल्पेश ठाकोर ने कहा है कि उन्होंने या उनके संगठन ने कुछ नहीं किया है. पिछले 22 वर्षों से किसकी सरकार है? जब जवाबदेही नहीं ले सकते तो वह विपक्ष पर दोष मढ़ने का काम करते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें